सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का नया टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) ये प्रूफ करता है कि वो टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) होने के साथ-साथ शानदार कॉमेडियन भी हैं. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और मजेदार वीडियो पोस्ट कर लोगों को इंटरटेन करती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. सानिया मिर्जा (Sania Mirza) टिकटॉक (TikTok) के ब्यूटी फिल्टर को आजमाने से लेकर तमाम चुनौतियों का सामना करने तक, 33 वर्षीय सानिया ने अपने प्रशंसकों को छोटी-छोटी क्लिपों के साथ खुश किया है. इस बार उन्होंने उन लोगों के लिए टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाया जो सुबह जल्दी जगने से नफरत करते हैं.
इस टिकटॉक वीडियो पर सानिया लिप-सिंकिंग (Sania Mirza Lip-Syncing) करते नजर आ रहे हैं. टिकटॉक पर ये ऑडियो काफी वायरल हो रहा है. सानिया सुबह बालकनी में खड़ी होती हैं. बाहर उनको एक शख्स वॉकिंग करता दिखता है. तभी वो लिप-सिंक करती हैं. ऑडियो में एक महिला कहती है, 'ये शख्स भाग क्यों रहा है. क्या हुआ, कुछ हुआ है क्या. कोई तुम्हारा पीछा कर रहा है? किसी मकसद से भाग रहे हो क्या? इतनी सुबह 7 बजे...'
सानिया मिर्जा ने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नहीं... मैं मॉर्निंग पर्सन नहीं हूं...'
देखें TikTok Viral Video:
@mirzasaniar Nope .. not a morning person
♬ original sound - Krystle Dsouza
टिकटॉक पर इस वीडियो के 36 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. टिकटॉक पर उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो ब्यूटी फिल्टर का इस्तेमाल करते दिख रही हैं.
देखें Video:
@mirzasaniar♬ CEO of beauty mode - markymarx
कोरोनावायरस के चलते सभी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स मैच स्थगित कर दिए गए हैं. ऐसे में खिलाड़ी घर पर हैं और मजेदार वीडियो शेयर कर लोगों को इंटरटेन कर रहे हैं.
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 74,000 के पारपहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2415 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 74,281 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं