Sand Artist सुदर्शन पटनायक ने नरेंद्र मोदी की मां की मूर्ति बना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हमेशा ऐसा होता है जब सुदर्शन पटनायक ख़ास मौके पर लोगों को अपनी कला से याद करते हैं. अभी हाल ही में उनके द्वारा बनाए गए आर्ट को काफी सराहा गया है. सोशल मीडिया पर इस आर्ट को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है. हमेशा देखा जाता है कि सुदर्शन पटनायक की कला को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद करते हैं.
ट्वीट देखें
Hon'ble Shri.@narendramodi ji's mother Smt #HeerabenModi reached lotus feet of God. #OmShanti . I offer my deep condolences to Hon'ble PM @narendramodi ji and family. My sand art at Puri beach in Odisha. pic.twitter.com/LS6qFkXnSX
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) December 30, 2022
ट्वीट में देखा जा सकता है कि कैसे नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की मूर्ति बनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है. (Narendra Modi) की मां हीराबेन (Heeraben Modi ) का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया. पीएम मोदी की मां का निधन 100 साल की उम्र में अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन मेहता अस्पताल (U.N. Mehta Hospital) में हुआ. मां के निधन की जानकारी प्रधानमंत्री ने खुद ट्विटर (Twitter) के जरिए दी.
सुदर्शन पटनायक ने ट्वीट कर लिखा है- मां तो मां होती है. मां के बिना सबकुछ अधूरा है. इस तस्वीर को 9 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिलता है. वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं