यह ख़बर 11 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

ओड़िशा में नमक खरीदने को दुकानों पर उमड़ी भीड़

भुवनेश्वर/जाजपुर:

ओड़िशा के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने इस अफवाह के बाद अफरा-तफरी में नमक खरीदना शुरू कर दिया कि यह भी आलू की तरह बाजार से गायब हो जाएगा। इससे नमक की कीमत बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।

विगत कई दिनों से आलू की बढ़ी कीमतों से परेशान लोग किराने की दुकान पर अधिक से अधिक मात्रा में नमक खरीदने के लिए जुटने लगे। इससे राजधानी भुवनेश्वर के साथ-साथ जाजपुर, नयागढ़ और खुर्दा जैसे जिलों में अफरातफरी मच गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भुवनेश्वर में नमक के लिए लोगों की जल्दबाजी का फायदा उठाते हुए लालची दुकानदारों ने कुछ क्षेत्रों में 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर तक नमक बेचा। जाजपुर जिले में जैसे ही अफवाह फैली लोग नमक खरीदने के लिए दौड़ पड़े।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गोपाल चरण महाराणा ने कहा, ‘पड़ोसियों से सुनने के बाद मेरी पत्नी ने मुझे तत्काल नमक खरीदने पर मजबूर किया। उसने कहा कि आलू की तरह ही यह भी बाजार से गायब हो जाएगा। जिले में धर्मशाला ब्लॉक के तहत कैमा बाजार में मैं एक किराने की दुकान पर गया और 60 रुपये में एक किलोग्राम नमक खरीदा।’