विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2016

सलमान खान की सुपरहिट 'सुल्तान' ने भी लगाया था छोटी-मोटी गलतियों का शतक...

सलमान खान की सुपरहिट 'सुल्तान' ने भी लगाया था छोटी-मोटी गलतियों का शतक...
नई दिल्ली: कुछ महीने पहले हमने NDTVKhabar.com के पाठकों के सामने यूट्यूब (YouTube) पर अपलोड किए गए कुछ वीडियो पेश किए थे, जिनमें हिट रही कुछ फिल्मों में हुई गलतियों की तरफ दर्शकों का ध्यान दिलाया गया था... आज उसी कड़ी में हम एक बार फिर आपके सामने एक और वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की सुपरहिट हिट फिल्म 'सुल्तान' की गलतियों को पेश किया गया है...

वैसे, सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि 'सुल्तान' में हुई जिन गलतियों का ज़िक्र वीडियो बनाने वालों ने किया है, उनमें से ज़्यादातर हमें गलतियां नहीं लगीं, क्योंकि जाने-अनजाने में भी कन्टीन्यूटी से जुड़ी ये 'गलतियां' लगभग हर फिल्म में हो ही जाती हैं, और वैसे भी, फिल्म निर्माण के दौरान कहानी में 'कुछ छूट' लेने का अधिकार तो निर्देशक को होता ही है... हां, कुछ गलतियां सचमुच गलतियां हैं, जिन्हें निश्चित रूप से फिल्म से दूर रखने की कोशिश की जानी चाहिए थी...
 

दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने वाले ग्रुप Bollywood Sins ने बहुत-सी हिट, सुपरहिट, सुपर-डुपरहिट हिन्दी फिल्मों की बखिया इसी तरह उधेड़ी है, और उनकी गलतियों को जगज़ाहिर किया है... इससे पहले, हम भी आपके सामने इसी तरह बहुत-सी फिल्मों की 'गलतियों' को 'उजागर' करने वाले वीडियो पेश करते रहे हैं...

----- ----- ----- यह भी पढ़ें ----- ----- -----
* 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में थी गलतियों की भरमार
* आमिर खान की 'पीके' में भी थीं 126 गलतियां...
* 'बजरंगी भाईजान' में भी निकलीं 100 से ज़्यादा गलतियां
* '3 इडियट्स' भी 'परफेक्ट' नहीं, गलतियों का भंडार है...
* सबसे बड़ी हिट थी 'बाहुबली', लेकिन गलतियां भी कम न थीं...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----


इस वीडियो के बारे में एक और दिलचस्प बात यह है कि इसमें कमेंटरी दे रहे शख्स की आवाज़ और लहज़े को यूट्यूब पर कुछ लोग वीडियो से भी ज़्यादा 'फनी' बता रहे हैं, तो आइए, आप भी इस खास कमेंटरी के साथ देखिए, 'सुल्तान' में कहां-कहां और कितनी गलतियां हुईं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सुल्तान, सुल्तान में गलतियां, बॉलीवुड में गलतियां, यूट्यूब वीडियो, बॉलीवुड की कमियां, वायरल वीडियो, Sultan, Salman Khan, Errors In Sultan, Mistakes In Sultan, YouTube Video, Viral Video