सलमान खान अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. सलमान खान के बर्थडे के मौके पर उनकी रील लाइफ मदर यानि एक्ट्रेस बीना काक ने सलमान खान का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है. अब सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बार-बार देखा जा रहा है. इस वीडियो में सलमान खान लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे तो ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिन इस वीडियो को शेयर करते हुए बीना काक ने पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए खास अंदाज़ में सलमान खान को बर्थडे विश किया है.
देखें Video:
बीना काक के शेयर किए हुए इस वीडियो में सलमान खान लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान चूल्हे पर कुछ बना रहे हैं, उनके साथ वहां पर बीना काक भी मौजूद हैं और दोनों आपस में बात भी कर रहे हैं. इस बीत बीना काक, सलमान को एक बर्तन में खड़ा धनिया लाकर देती है और उनसे पूछती हैं कि ये क्या है, तो सलमान हंसते हुए कहते हैं कि ये भूसा है.
बता दें कि सलमान खान और बीना काक दोनों एक दूसरे के काफी क्लोज़ हैं. दोनों एक दूसरे के फैमिली फंक्शंस में भी नज़र आते हैं. सलमान खान ने ही उन्हें सबसे पहले 2005 में बनीं अपनी फिल्म ' मैने प्यार क्यूं किया' में अपनी मां की रोल दिया था. इसके बाद 2008 में बीना काक ने ' गॉड तुसी ग्रेट हो ' में सलमान खान की मां का रोल निभाया. इसके अलावा बीना काक 'नन्हे जैसलमेर', ' दूल्हा मिल गया' और ' सलाम-ए-इश्क: ए ट्रिब्यूट टू लव' और 'जॉनी सर' सरीखी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं