
सचिन तेंदुलकर ने बाइक सवालों से हेलमेट पहनने की अपील की
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
तेंदुलकर ने लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है
इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है
वीडियो में वह बाइक सवारों से 'हेलमेट डालने' का वादा ले रहे हैं
वीडियो में देखा जा रहा है कि तेंदुलकर अपनी कार की पीछे वाली सीट पर बैठे हैं और कुछ युवा बाइक सवारों को अपने चिर परिचित विनम्र अंदाज में समझा रहे हैं कि सड़क पर सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है. वीडियो के कैप्शन में भी तेंदुलकर ने लिखा है 'हेलमेट डालो! सड़क सुरक्षा सबके लिए प्राथमिकता होनी चाहिए. बिना हेलमेट के गाड़ी मत चलाइए प्लीज़.'
Helmet Dalo!! Road safety should be the highest priority for everyone. Please don't ride without a helmet. pic.twitter.com/xjgXzjKwQj
— sachin tendulkar (@sachin_rt) April 9, 2017
सचिन तेंदुलकर जितने सहज तरीके से हेलमेट पहनने की बात कर रहे हैं और जिस तरह बाइक सवार उनके साथ सेल्फी खिंचवा रहा है, ये सब उनके किसी भी प्रशंसक का दिल पिघलाने के लिए काफी है. तो अगर आप भी हैं सचिन के फैन तो अब तो हेलमेट पहनना शुरू कर ही दीजिए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं