यह ख़बर 28 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'सपनों के घर' में परिवार संग प्रवेश किया तेंदुलकर

खास बातें

  • भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शारदीय नवरात्र के पहले दिन बुधवार को बांद्रा स्थित अपने नए 'सपनों के घर' में प्रवेश कर गए।
मुम्बई:

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर शारदीय नवरात्र के पहले दिन बुधवार को बांद्रा (पश्चिम) स्थित अपने नए 'सपनों के घर' में प्रवेश कर गए। तेंदुलकर का पूरा परिवार पांच मंजिला बंगला 19-ए, पेरी क्रॉस रोड में धार्मिक रीति-रिवाज के साथ गृह प्रवेश किया। इस मौके पर तेंदुलकर धारीदार टी-शर्ट और ट्राउजर्स पहने हुए थे। नए घर में प्रवेश करने की खुशी तेंदुलकर के चेहरे पर साफ तौर पर देखी जा सकती थी।8900 स्कॉवयर फीट में बने इस आलीशान बंगले में कुल 5 मंज़िलें हैं, जिसमें 1 अंडरग्राउंड है। जहां सचिन की फेवरिट गाड़ियों के साथ मेहमानों की 40−50 कारें पार्क हो सकती हैं। दूसरे माले पर बंगले की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम जहां से बंगले के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। ग्राउंड फ्लोर पर गणेश जी का एक मंदिर और 2 लिविंग रूम भी हैं। बंगले के दो मंजिलों पर सचिन और उनके बच्चों के लिए अलग अलग बेडरूम हैं। यहीं पर सचिन के मेहमानों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। फिल्मों के दीवाने सचिन के लिए घर में एक मिनी थियेटर भी बना है। नए घर में आने का ये लम्हा सचिन और उनके पूरे परिवार के लिए बेहद इमोशनल था। इस मौके पर तेंदुलकर ने कहा, "वास्तव में मैं आज रोमांचित और खुश हूं। विशेषकर मां और परिवार के सदस्यों के लिए।" 'सपनों के घर' में प्रवेश करते ही तेंदुलकर के पारिवारिक सदस्यों, मां, पत्नी और बच्चों ने खुशी से आसपास निहारना शुरू कर दिया। उल्लेखनीय है कि तेंदुलकर का बचपन बांद्रा (उत्तर) में साहित्य सहवास कॉलोनी में बिता है। उसके बाद जब वह दादर में रहने लगे तब उन्होंने प्रसिद्ध शिवाजी पार्क मैदान में अपनी बल्लेबाजी कौशल को निखारा। कुछ वर्ष पहले तेंदुलकर ने अपने 'सपनों के घर' को 39 करोड़ रुपये में खरीदा था। तेंदुलकर ने बाद में इसे दोबारा बनवाया जिसमें आज वह अपने परिवार के साथ प्रवेश किए। गृह प्रवेश में शामिल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेंदुलकर के इस 'सपनों के घर' में दो स्तरीय पार्किं ग की व्यवस्था है जिसमें चार दर्जन से भी अधिक गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं। इस बंगले का एक फ्लोर तेंदुलकर के सैकड़ों मेडल्स और ट्रॉफी को रखने के लिए समर्पित है जो उन्होंने क्रिकेट करियर में पिछले दो दशकों में हासिल किए हैं।(इनपुट आईएएनएस से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com