विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2025

हर सेल्फी के लिए 100 रुपए लेती है ये रशियन महिला, Video शेयर कर बताई इसके पीछे की वजह, लोग बोले- स्मार्ट गर्ल

वीडियो में एक रूसी महिला हर उस भारतीय से 100 रुपये प्रति सेल्फी चार्ज करती दिख रही है, जो उसके पास फोटो खिंचवाने के लिए आता है.

हर सेल्फी के लिए 100 रुपए लेती है ये रशियन महिला, Video शेयर कर बताई इसके पीछे की वजह, लोग बोले- स्मार्ट गर्ल
हर सेल्फी के लिए 100 रुपए लेती है ये रूसी महिला

आपने भी कुछ लोगों को विदेशियों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आतुर देखा होगा. ऐसे लोग जहां कहीं जाते हैं उस जगह की खूबसूरती निहारने के बजाय, वहां आए विदेशियों के साथ फोटो खिंचवाने में लग जाते हैं. ऐसे में एक विदेशी महिला ने इसका कमाल का तोड़ खोज निकाला है. एक वायरल वीडियो में एक रूसी महिला हर उस भारतीय से 100 रुपये प्रति सेल्फी चार्ज करती दिख रही है, जो उसके पास फोटो खिंचवाने के लिए आता है. विदेशियों के साथ लगातार तस्वीरें खिंचवाने के अनुरोधों से तंग आकर, उन्होंने इस सॉल्यूशन को खोज निकाला है.

वीडियो की शुरुआत इंस्टाग्राम यूजर @angelinali777 से होती है, जो स्थानीय लोगों द्वारा अक्सर उनसे फोटो खिंचवाने के अनुरोध की नकल करती है. "मैडम, प्लीज, एक फोटो? एक फोटो? हम इससे थक चुके हैं, इसलिए मैंने एक समाधान निकाला है," वह कागज का एक टुकड़ा पकड़े हुए कहती है, जिस पर लिखा है, "1 सेल्फी 100 रुपये."

वह समुद्र तट पर साइन दिखाती है, जबकि भारतीय पुरुषों का एक ग्रुप उसके चारों ओर इकट्ठा होकर तस्वीरें ले रहा होता है. वे उसके बगल में खड़े होते हैं, जबकि वह साइन दिखाती रहती है. कई पुरुष सेल्फी के लिए पैसे देने को भी तैयार थे, और उसने गर्व से कैमरे के सामने अपनी कमाई दिखाई.

अपने वीडियो के साथ, महिला ने लिखा, "और अब हम सभी खुश हैं. भारतीयों को एक विदेशी के साथ अपनी तस्वीर मिलती है, और विदेशी थकते नहीं हैं क्योंकि उन्हें सेल्फी के लिए पैसे मिलते हैं. यह कैसा समाधान है?"

यहां वायरल वीडियो देखें:

वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान तेज़ी से खींचा है. कई यूजर्स ने महिला के इस स्मार्ट कदम की प्रशंसा की. एक यूजर ने लिखा, "आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक समाधान की जरूरत होती है."

दूसरे ने लिखा, "स्मार्ट कदम. जब लोग आपके साथ अलग व्यवहार करते हैं तो यह बहुत कष्टप्रद होता है."  एक ने लिखा, "महंगाई को देखते हुए कीमत बढ़ाएं."

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com