परफॉर्म करती हुई जेन और स्वेन की जोड़ी
एक छोटी सी टेबल पर रोलर स्केटिंग का ऐसा स्टंट आपने इससे पहले शायद नहीं देखा होगा...यह हमारा दावा है. सोशल मीडिया पर जार्जिया के स्केटिंग स्टार जेन और स्वेन का रोमांच से भरा एक स्केटिंग स्टंट वीडियो वायरल हुआ है. एक रियलिटी शो में किए गए इस स्टंट को देखकर जजों और लोगों की भावभंगिमा देखते ही बनती थी. इन सबको ऐसा लग रहा था कि कहीं ऐसा न हो कि स्टंट के दौरान फिसलकर कोई रोलर स्केटर उनके ऊपर ही न आ गिरे.
दरअसल, जेन और स्वेन रोलर स्केटिंग में अपने स्टंट से हर किसी को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर देते हैं. यह जोड़ी जब शो में परफॉर्म करने पहुंची तो शायद किसी को अहसास नहीं था कि उनका प्रदर्शन हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देगा. शो के दौरान जब इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देखकर सराह चुके हैं. आइए आप भी नजर डालिए इस वीडियो पर.....
दरअसल, जेन और स्वेन रोलर स्केटिंग में अपने स्टंट से हर किसी को दांतों तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर देते हैं. यह जोड़ी जब शो में परफॉर्म करने पहुंची तो शायद किसी को अहसास नहीं था कि उनका प्रदर्शन हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देगा. शो के दौरान जब इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देखकर सराह चुके हैं. आइए आप भी नजर डालिए इस वीडियो पर.....
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोलर स्केटिंग, स्टंट, जेन, स्वेन, वीडियो, टैलेंट शो, Roller Skating, Performance, Jan, Sven, Georgia, जॉर्जिया, Stunt, प्रदर्शन, Talent Show