IPL 2020: गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण के चैंपियन (IPL 2020 Champion) के रूप में उभरी. यह उनका पांचवां आईपीएल खिताब था. अब तक मुंबई इंडियंस ऑड इयर में ही आईपीएल जीता था. लेकिन ईवन में चैम्पियन बनकर उन्होंने यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013 में पहली बार जीता था. फिर उन्होंने 2015, 2017 और 2019 में चैम्पियन बना. इस बार 2020 का जीतकर उन्होंने इस धारणा को भी गलत साबित कर दिया.
ईवन इयर में जीत दर्ज करने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ट्विटर पर मजेदार पोस्ट करके उन लोगों के मजे लिए, जो मुंबई इंडियंस के ईवन-वर्ष के बारे में बात कर रहे थे. उन्होंने आईपीएल का पुराना विज्ञापन शेयर किया, जो इस साल की शुरुआत में आया था. उसमें बताया था कि रोहित शर्मा ऑड इयर में ही ट्रॉफी लाता है. लेकिन उन्होंने बता दिया कि उनकी टीम ईवन में भी यह कारनामा कर सकती है.
रोहित (Rohit Sharma) द्वारा साझा किए गए विज्ञापन को आईपीएल 2020 से पहले प्रसारकों द्वारा लॉन्च किया गया था. विज्ञापन में, रोहित अपने अंधविश्वासी चाचा के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उन्हें अपने आस-पास ऑड संख्या वाली चीजों को बदलने के लिए सुझाव दे रहा है ताकि एमआई इस साल कप जीत सके. इस पर, रोहित ने जवाब दिया कि सभी लोग आपको मूर्ख बना रहे हैं. यह आईपीएल का 13वां सीजन है, जो ऑड है.
पुराने विज्ञापन को साझा करते हुए, रोहित शर्मा ने लिखा, “हम वास्तव में इस सीजन में भी गए थे. बोला था आपको मामू इनकी गणित कमजोर है.”
देखें Video:
We indeed went even this season. Bola tha aapko mamu inki ganit weak hai @mipaltan @StarSportsIndia https://t.co/W81Cp0U29m
— Rohit Sharma (@ImRo45) November 12, 2020
मुंबई इंडियंस के कप्तान का पूरे टूर्नामेंट खास नहीं था. उनका बल्ला शांत दिखा. रोहित को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट भी लगी और अगले कुछ मैचों से खुद को बाहर करना पड़ा. हालाँकि, इससे टीम की परफॉर्मेंस को फर्क नहीं पड़ा.
कीरॉन पोलार्ड की कप्तानी में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहा. रोहित शर्मा का फाइनल मुकाबले में बल्ला गरजा. उन्होंने 51 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा इस सीजन में 332 रन बनाने में कामयाब रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं