
Robot Ki Kushti Ka Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने इंसानों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि भविष्य कैसा होगा. चीन के शंघाई में आयोजित हुए वर्ल्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉफ्रेंस 2025 में दो ह्यूमनॉइड रोबोट्स को एक बॉक्सिंग रिंग में आमने-सामने लड़ते देखा गया. वीडियो में दोनों रोबोट न केवल असली फाइटर की तरह पंच मारते हैं, बल्कि किकिंग, डिफेंस और गिराने जैसी चालें भी बड़ी फुर्ती से करते नजर आते हैं.
रोबोट की कुश्ती का वायरल वीडियो (AI boxing match video)
जैसे ही रिंग में घंटी बजती है, दोनों रोबोट्स एक-दूसरे पर प्रोग्रामिंग के अनुसार अटैक करने लगते हैं. एक रोबोट आक्रामक रणनीति अपनाता है, जबकि दूसरा डिफेंस करता है. कुछ ही सेकंड में वे दोनों जमीन पर गिरते, उठते और एक-दूसरे को पलटते भी नजर आते हैं. रोबोट्स के इस हाई-टेक मुकाबले को देखकर वहां मौजूद लोग और सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए.
यहां देखें वीडियो
Humanoid robots in China go head to head in a boxing match pic.twitter.com/Zim427ej9l
— ViralRush ⚡ (@tweetciiiim) July 26, 2025
रोबोट बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Robot Fight Championship Viral Video)
यह वीडियो X पर @tweetciiiim नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसमें कैप्शन लिखा था, चीन में दो ह्यूमनॉइड रोबोट आमने-सामने मुक्केबाज़ी करते हुए. वीडियो को अब तक 2 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, हर कोई इससे इम्प्रेस नहीं हुआ. कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह असली रोबोट नहीं बल्कि रिमोट कंट्रोल से चलने वाले इंसानी परिधान हैं. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, हम चीनी लोग इन्हें बड़े खिलौने समझकर हंसते हैं. वहीं दूसरे ने कहा, ये अब तक की सबसे इंटेंस और एंटरटेनिंग टेक फाइट है.
ये भी पढ़ें:- क्या आप जानते हैं बिना खून पिए कितने दिन जिंदा रहते हैं मच्छर? जवाब चौंका देगा!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं