विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2016

अब रोबोट भी कॉरपोरेट दुनिया का हिस्सा, ट्रेनी ऑफिस मैनेजर के रूप में 'बेट्टी' को मिली नियुक्ति

अब रोबोट भी कॉरपोरेट दुनिया का हिस्सा, ट्रेनी ऑफिस मैनेजर के रूप में 'बेट्टी' को मिली नियुक्ति
लंदन: ब्रिटेन के मिल्टन केयन्ज स्थित ट्रांसपोर्ट सिस्टम कैटापल्ट में स्वागत कक्ष (रिसेप्शन) में अतिथियों का स्वागत करने तथा अन्य छोटे-मोटे काम करने के लिए एक रोबोट 'बेट्टी' को प्रशिक्षु कार्यालय प्रबंधक (ट्रेनी ऑफिस मैनेजर) को रखा गया है।

कॉरपोरेट जगत में शुरुआत करने जा रही 'अक्लमंद' और 'हाईली सॉफिस्टिकेटेड' रोबोट 'बेट्टी' को बर्मिंघम विश्विविद्यालय की एक शोध टीम ने विकसित किया है, और इसे फिलहाल दो महीने की परीक्षण अवधि पर काम पर रखा गया है।

'बेट्टी' के कामों में कार्यालय में गश्त लगाना, कामकाज के दौरान कितने कर्मचारी कार्यालय से बाहर हैं, और कार्यालय के तापमान, आर्द्रता और शोर पर डेटा जमा करना शामिल है। इसके अलावा 'बेट्टी' यह भी जांच करेगी कि क्या अग्निशमन के दरवाजे बंद हैं और मेजें साफ हैं या नहीं।

'बेट्टी' का संचालन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित सॉफ्टवेयर के ज़रिये किया जाएगा। बेट्टी एक अत्याधुनिक रोबोट है, जिसका संचालन बर्मिंघम विश्वविद्यालय की अगुवाई में एक अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान दल की ओर से तैयार सॉफ्टवेयर से किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोबोट बेट्टी, ब्रिटेन में रोबोट, ऑफिस में रोबोट, बर्मिंघम विश्विविद्यालय, ट्रांसपोर्ट सिस्टम कैटापल्ट, ऑफिस मैनेजर रोबोट, Robot Betty, Robot In Britain, Birmingham University, Transport Systems Catapult, Office Manager Robot
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com