विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2019

न्यूयॉर्क के एक स्टोर में जूते की कीमत देखकर दंग रह गए ऋषि कपूर, कहा- ये क्या पागलपन है

स्नीकर मिलियन्स डॉलर की ग्लोबल इंडस्ट्री है और इसमें कई तरह के स्नीकर की कीमत हैरान कर देने वाली है.

न्यूयॉर्क के एक स्टोर में जूते की कीमत देखकर दंग रह गए ऋषि कपूर, कहा- ये क्या पागलपन है
शोरूम
  • न्यूयॉर्क के एक स्टोर में 27 लाख रुपए का जूता
  • जूते की कीमत जानकर दंग रह गए ऋषि कपूर
  • कहा- ये क्या पागलपन है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

महंगे जूते पहनने का लोग अक्सर शौक रखते हैं लेकिन न्यूयॉर्क के एक स्टोर में जूतों की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे. अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने यह जूते न्यूयॉर्क के एक स्टोर में देखे और उन जूतों की कीमत जानकर दंग रह गए. स्टोर में जूतों की कीमत 27 लाख रुपए थी. स्टोर में जूतों की शुरुआत 5000 डॉलर( 3.4 लाख रुपए ) से है और कुछ जूतों की कीमत 40 हजार डॉलर (27 लाख रुपए) है. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बताया कि यह न्यूयॉर्क के सबसे बड़े जूतों के स्टोर में से एक है. इस प्रसिद्ध अभिनेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इन जूतों की तस्वीर भी शेयर की है.

आनंद महिंद्रा को भा गया ये देसी जुगाड़, बोतल से बंद होता है दरवाजा, Viral हुआ वीडियो

ऋषि ने कहा, 'न्यूयॉर्क में मैंने एक बड़ा स्नीकर स्टोर देखा जहां 12 हजार से ज्यादा स्टाइल के जूते हैं. बता दें कि स्नीकर मिलियन्स डॉलर की ग्लोबल इंडस्ट्री है और इसमें कई तरह के स्नीकर की कीमत हैरान कर देने वाली है.' 

Viral Video: चौथी मंजिल से नीचे गिरने ही वाला था बच्‍चा, मां ने आधे सेकंड में इस तरह बचाई जान

ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, 'इन जूतों को जूम करके इनकी कीमत देखें. इन्हें देखकर याद आ रहा है..जूता सोने का हो या चांदी का, पहना जाता है पांव में.' पागलपन है ये.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com