विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2021

अमेरिका के इस शख्स ने किया ‘श्रीगणेशा देवा’ गाने पर जबर्दस्त डांस, लोगों ने कहा- गणपति बप्पा मोरया!

अभी हाल ही में गणेश चतुर्थी का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व के कारण हिन्दुस्तानी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. भगवान गणेश के जन्‍मोत्‍सव के मौके पर यह त्योहार बड़े शान से मनाया जाता है. त्योहार में देश के सभी लोग शामिल होते हैं.

अमेरिका के इस शख्स ने किया ‘श्रीगणेशा देवा’ गाने पर जबर्दस्त डांस, लोगों ने कहा- गणपति बप्पा मोरया!
अमेरिका के इस शख्स ने 'श्रीगणेशा देवा' गाने पर किया जबरदस्त डांस

अभी हाल ही में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व (Festival) देश भर में धूमधाम से मनाया गया. इस पर्व के कारण हिन्दुस्तानी संस्कृति (Indian Culture) की झलक देखने को मिलती है. भगवान गणेश (Lord Ganesha) के जन्‍मोत्‍सव (Janmotsav) के मौके पर यह त्योहार बड़े शान से मनाया जाता है. इस त्योहार में देश के सभी लोग शामिल होते हैं. अभी हाल ही में अमेरिका (American) के एक शख्स का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो भगवान गणेश के गानों पर डांस (Dance video) कर रहा है. उसके डांस को देखकर लोग कह रहे हैं, इससे बड़ा भक्त कोई नहीं हो सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.

वीडियो देखें

वीडियो में देख सकते हैं देसी स्टाइल में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस शख्स का नाम रिकी पॉन्ड है. रिकी पॉन्ड बॉलीवुड फिल्म अग्निपथ के गाने ‘श्रीगणेशा देवा' पर डांस कर रहा है. ये गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अब तक इस गाने पर 34 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं सैंकड़ों कमेंट्स भी मिले हैं.

रिकी पॉन्ड को भारतीय गानों से बेहद लगाव है. वो बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर डांस करते हैं. इस कारण भारत में उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. इंस्टाग्राम पर वो बॉलीवुड गानों को लेकर रिल्स भी बनाते हैं, जो काफी लोकप्रिय रहते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com