विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2011

विश्व कप : रिक्शे पर नजर आएंगे सभी कप्तान

ढाका: क्रिकेट विश्व कप 2011 के उद्घाटन समारोह में आम आदमी की सवारी रिक्शा आकर्षण का केंद्र होगा। विश्व कप में भाग ले रहे सभी देशों के कप्तान रिक्शे पर सवार होकर बंगबंधु स्टेडियम में प्रवेश करेंगे। बांग्लादेश में टूर्नामेंट के निदेशक अली अहसान बाबू ने बताया, "रिक्शा हमारे पारम्परिक परिवहन का साधन है। यह बांग्लादेश की धरोहर का एक हिस्सा है। इसलिए हम इसे मेहमानों के समक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं। सभी 14 देशों के कप्तान रिक्शे पर सवार होकर स्टेडियम में दाखिल होंगे।" बाबू ने कहा, "हमारे यहां के रिक्शों की पहचान उनकी रंगों की विविधता है। हम मेहमानों के समक्ष कलात्मक रूप से निर्मित रिक्शों को पेश करेंगे। रोशनी की अच्छी व्यवस्था की गई है, इससे स्टेडियम के प्रत्येक कोने से यह नजारा अच्छी तरह दिखेगा।" उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के पांच हिस्सों में रिक्शों का प्रदर्शन सबसे पहले किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में विश्व कप की मेजबानी करने वाले तीनों देशों भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। समारोह में भारतीय गायक शंकर, एहसान और लॉय अपनी मधुर आवाजों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिक्शा, कप्तान, सवारी, क्रिकेट, विश्वकप, Rickshaw, Captain, Cricket