
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बहुत ही प्यारा वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रह है. तेंदुए (Leopard) के शिकार के कई वीडियो आपने देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी तेंदुए को शख्स के साथ खेलते देखा है. जी हां, इस वीडियो में तेंदुए शख्स के साथ फ्रेंडली दिखा. तेंदुए को सहलाने (Man Scritches Leopard) के लिए शख्स ने पिंजरे के अंदर हाथ डाला तो उसने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. ट्विटर पर इस वीडियो को नेचर एंड एनिमल पेज ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पिंजरे में हाथ डालकर तेंदुए के सिर पर सहलाने लगता है. तेंदुए को कितना सुकून मिला, वीडियो देखकर आप को भी समझ आ जाएगा. तेंदुए ने शख्स के हाथ को अपने पैरों से पकड़ लिया. जैसे वो कहने की कोशिश कर रहा हो कि उसे अच्छा लग रहा है. बार-बार ऐसा करो. शख्स ने काफी देर तक उसे सहलाया. तेंदुए का मजेदार रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
ये वीडियो 6 साल पुराना बताया जा रहा है. इसे ट्विटर पर फिर शेयर किया गया है. फिर ये वीडियो वायरल हो चुका है.
देखें Video:
Rescued Leopard absolutely LOVES getting scritches! pic.twitter.com/mSVI2igS0J
— Nature & Animals (@AnimalsWorId) June 14, 2020
इस वीडियो को नेचर एंड एनिमल पेज ने ट्विटर पर 14 जून को शेयर किया है. जिसके अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं.
Cats are cats, no matter the size!
— The Artful Roger. Diamond of many Facets. (@Rojodi) June 14, 2020
No they're not. This cat could kill you.
— Gabriel (@bethgabriel_) June 14, 2020
What a beautiful cat
— Jules (@jmreycroft) June 14, 2020
I keep rewatching it over and over again! Wild or not, all kitties love scritches :)
— @T1nA_ (@T1na_) June 14, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं