विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 25, 2017

सांप फुफकारता रहा बिल्ली हिम्मत के साथ डटी रही, पुलिस ने शेयर की तस्वीरें

Read Time: 4 mins
सांप फुफकारता रहा बिल्ली हिम्मत के साथ डटी रही, पुलिस ने शेयर की तस्वीरें
टेक्सास में सांप से जा भिड़ी बिल्ली.
टेक्सास: टेक्सास पुलिस ने ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर आप पल भर के लिए सहम जाएंगे. इस तस्वीर में एक सांप और बिल्ली की आंखों ही आंखों में लड़ाई हो रही है. खतरनाक सांप लगातार बिल्ली के सामने फुफकारता रहा, लेकिन बिल्ली अपने जगह से टस से मस नहीं हुई. तस्वीरें बयां कर रही है कि सांप के अग्रेशन को देखकर बिल्ली जरा भी नहीं घबरा रही है. लगुना विस्टा पुलिस विभाग (Laguna Vista Police Department) के फेसबुक पेज से 21 अप्रैल को शेयर की गई इन तस्वीरों को करीब दो हजार लोग शेयर कर चुके हैं. (सांप-बिल्ली के झगड़े की और भी तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें.)

टेक्सास पुलिस का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मी बिडर्स ऑफ एलवी इलाके से गुजर रहे थे तभी उनकी नजर सांप और बिल्ली की भिड़ंत पर पड़ी. उन्होंने देखा कि एक खतरनाक सांप बीच सड़क पर कुंडली मारकर बैठा है. पास में ही एक बिल्ली भी बैठी है. सांप बिल्ली को वहां से भगाने के लिए फुफकारता है. देखकर लगता है कि सांप उसपर हमले को तैयार है. सांप अपने फन को ऊपर कर लेता है. इसके बाद भी बिल्ली नहीं घबराती है. वह अपनी जगह पर डंटी रहती है.

पुलिस का कहना है कि इस इलाके में मार्च से अप्रैल के बीच तापमान 15-20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. इसी वजह से इलाके में सांप बाहर आ जाते हैं. इन तस्वीरों को शेयर करने की पीछे की मुख्य वजह यह है कि इस इलाके से गुजरने वाले लोग सतर्कता बरतें.

बाइक सवार पर सांप ने उड़कर किया अटैक


17 अप्रैल को यूट्यूब पर अपलोड किए गए एक वीडियो में एक शख्स थाइलैंड की सड़क पर बाइक से जा रहे थे, तभी एक सांप उनपर हमला कर देता है. सांप इस तरह से हमला करता है जैसे वह उड़कर बाइक सवार को नुकसान पहुंचाना चाहता हो. गनीमत होती है कि बाइक सवार सांप के इस हमले से बच जाता है. ये पूरा माजरा बाइक के पीछे आ रही एक कार में मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद किया है. वायरल हॉग (ViralHog) के यूट्यूब पेज पर अपलोड किए गए इस वीडियो को 24 घंटे में 321,303 बार देखा जा चुका है.

सांप का हमला देखकर हो जाएंगे लोटपोट


कुछ दिन पहले थाइलैंड में एक युवक के साथ ऐसा हादसा हुआ, जो उसके लिए तो जान सुखाने वाली थी, लेकिन इस आफत को लेकर उसने जिस तरह से प्रतिक्रिया जाहिर की उसे लेकर इंटरनेट पर खूब चटखारे लिए जा रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि युवक संभवत: किसी इंटरनेट कैफे में बैठा है. इसके बाद वह चुहलबाजी करते हुए दरवाजे की ओर बढ़ता है, तभी एक सांप रेंगते हुए अंदर घुस जाता है और उसके बाद जो कुछ हुआ उसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

उस शख्स को एहसास होता है कि सांप उसके पिछले हिस्से पर काटने की कोशिश कर रहा है. इसे देखते हुए वह तिलमिला जाता है. वह सिरकटी मुर्गी की तरह फड़फड़ाने लगता है और किसी तरह सांप से छुटकारा पा लेना चाहता है, लेकिन ऐसा करते हुए वह एक आदमी से जोर से टकरा जाता है, जो किसी गेंद की तरह फर्श पर लुढ़क जाता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑटो वाले ने सरपट भगाया उल्टा ऑटो, देख हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- मान गए जनाब
सांप फुफकारता रहा बिल्ली हिम्मत के साथ डटी रही, पुलिस ने शेयर की तस्वीरें
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Next Article
महिला ने घर के बाहर Microwave का किया ऐसा इस्तेमाल, देखते ही देखते वायरल हो गया जुगाड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;