विज्ञापन

बिजली के सॉकेट में फंसा चूहा, शख्स ने इस तरह बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

बिजली के सॉकेट में बिल्ली के बच्चे जैसा दिखने वाला एक चूहा फंस गया. वीडियो में देखें शख्स ने कैसे बचाई इसकी जान.

बिजली के सॉकेट में फंसा चूहा, शख्स ने इस तरह बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल

Rat Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिनकी कई बार कल्पना भी नहीं की गई हो. ऐसे ही कुछ घर से जुड़े वीडियो इन दिनों लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में   घर की चीजों को कुतरने वाले चूहे की करामात देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. सिर चकरा देने वाले वीडियो में एक चूहे की चालाकी देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. घर के कोने-कोने में अपना अड्डा बनाने वाले चूहों का अगर इलाज ना करें तो यह घर के कीमती सामान को कुतरकर चूरा कर दें. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक चूहा दीवार में ऐसी जगह फंस गया है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. वहीं, घर के मालिक ने जब इसे देखा तो उसे भी वही लगा, जो आपको लगा है. इस शख्स के साथ भी वही वाला हाल हो गया, खोदा पहाड़ और निकला चुहिया.

सॉकेट में फंस गया चूहा (Rat trapped in electrical socket)

अंदाजा लगाया जा रहा है कि, बिजली के सॉकेट में फंसा बिल्ली के बच्चे की तरह दिखने वाला यह चूहा बिजली की पाइप फिटिंग के जरिए पहुंचा होगा. बिजली के सॉकेट में फंसे इस चूहे का चेहरा देखकर कोई भी इसे बिल्ली का बच्चा मानेगा, लेकिन जब इस शख्स ने बोर्ड खोलकर देखा तो उसकी भी हंसी छूट गई. दरअसल, सॉकेट के बाहर से बिल्ली के बच्चे की तरह दिखने वाला यह जीव असल में एक मोटा चूहा था, जिसका मुंह फंसने की वजह से फूल गया था. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जो भी देख रहा है, वो पहली बार में धोखा खा रहा है.

यहां देखें वीडियो

 लोगों का पसीजा दिल (Rat Viral Video)

सॉकेट में फंसे इस चूहे को देखकर लोगों के मन में एक ही सवाल सबसे पहले आ रहा है कि आखिर यह चूहा यहां फंसा कैसे. वहीं, कुछ यूजर्स ने चूहे को निकालने वाले शख्स को हंसने पर लताड़ा है. बिजली बोर्ड खुलने के बाद बिल्ली से चूहे में बदले इस चूहे को देखकर ज्यादातर लोग शॉक्ड हैं. इनमें से कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिनके लिए यह पूरा वाकया एक फन की तरह है, लेकिन कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने कमेंट बॉक्स में पूछा है कि क्या इस शख्स ने इस चूहे को बचा लिया या नहीे और कई यूजर्स का तो इस चूहे को देखकर दिल ही पसीज गया.

ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com