
चूहे ने अपने डूबते हुए बच्चों की ऐसे बचाई जान, वायरल हुआ पुराना Video
इंटरनेट जानवरों के प्यारे और दिल जीत लेने वाले वीडियो से भरा हुआ है. लोग भी ऐसे वीडियो को देखना काफी पसंद करते हैं और अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सर्च भी करते हैं. एक ऐसा ही दिल जीत लेने वाला एक चूहे का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. जिसमें एक बड़ा चूहा अपने बच्चों को डूबने से बचाते हुए दिखाई दे रहा है. ये वीडियो काफी पुराना है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर हर कोई चूहे की तारीफ कर रहा है और वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहा है.
यह भी पढ़ें
इस गांव में लाल जोड़ा पहनते ही गायब हो जाती थी दुल्हन, शैतान का था खौफ, जाने कौन था ये 'जानी दुश्मन'
मालिक को देख कुत्ते ने चली ऐसी 'मतवाली' चाल कि देखने वालों की छूटी हंसी, बोले- ये तो मलाइका का कुत्ता है, Video वायरल
खरगोश को देखते ही नकल उतारने लगा Puppy, हवा में लगाने लगा ऊंची छलांग, Rabbit ने ऐसे सिखाया सबक
बता दें कि एक बार फिर से वायरल हो रहा ये वीडियो 2020 में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, और हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर फिर से शेयर किए जाने के बाद एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में एक चूहा अपने बच्चों को बारिश के पानी से भरे बिल से बाहर निकालने के लिए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में चूहा उन्हें बिल से निकालने के बाद सुरक्षित स्थान पर छोड़ते हुए भी दिखाई दे रहा है.
देखें Video:
लोगों को ये वीडियो काफी पसंद रहा है. वीडियो पर लोग अपने कमेंट्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "दिल जीत वाला, मैं प्रभावित हूं, ” दूसरे यूजर ने लिखा, "चूहे वास्तव में बहुत स्मार्ट और भावनात्मक छोटे जानवर हैं! मेरे पास वो पालतू जानवर के रूप में है और वे वास्तव में अद्भुत हैं और बहुत गलत समझे गए हैं," तीसर ने लिखा, "मैं मन, ओएमजी मैं नहीं कर सकता !!! कितनी प्यारी नन्ही परी अपने सभी बच्चों को बचा रही है. ”