सोशल मीडिया (Social Media) पर एक चुहिया (Rat) का दिल छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे. भारी बारिश के चलते चूहे के बिल में पानी घुस गया था. अंदर चूहे के बच्चे डूब रहे थे. मां ने जैसे ही बच्चों को डूबता देखा तो वो तुरंत पानी के अंदर घुस गई और एक-एक करके अपने बच्चों की जान बचाई. ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण कासवान ने शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज बारिश हो रही है और सीढ़ियों के पास चूहे ने अपना बिल बनाया हुआ है. बारिश के पानी से बिल पूरी तरह से ढूब चुका था. चुहिया जानती थी कि बिल के उसके बच्चे हैं. उसने खुद की जान को जोखिम में डाल, बिल में डुबकी लगा दी और एक-एक कर अपने बच्चों को बाहर निकाला.
प्रवीण कासवान ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह वीडियो आपका दिल छू लेगा. इस मां के रेस्क्यू ऑपरेशन को देखें.'
देखें Video:
This will melt you. Just see this mother's rescue operation. A friend send via whatsapp. pic.twitter.com/1D2rSYUxJi
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) July 21, 2020
प्रवीण कासवान ने इस वीडियो को 21 जुलाई को शेयर किया है, जिसके अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 18 हजार से ज्यादा लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. ट्विटर पर यूजर्स को यह वीडियो काफी इमोशनल लगा. कुछ लोगों ने रिकॉर्डिंग करने वाले की भी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'मां के परिश्रम को सलाम, लेकिन रिकॉर्डिंग करने वाले पर काफी गुस्सा आ रहा है. वो चुहिया की मदद कर सकता था.' लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....
Only maa can do this others can definitely watch and not come forward for help but she will undoubtedly do whatever possible to save .. see maa in rat love rat maa
— Nisha rai (@nisharai_ggc) July 21, 2020
Motherhood is supreme... .. Heart touching video but perhaps the video maker didn't have heart... He or she didn't try to help to this mother... ..
— Sakshee singh (@Saksheesingh10) July 21, 2020
The mother is relentless! Very touching. So much to learn from our fellow planet dwellers. No life is big or small. All lives are important!
— Arpita Kar (@ArpitaKar25) July 21, 2020
सारी दुनिया सिर झुकाती है ,ईशवर से भी लड जाये ,संसार में उसे,माँ, माँ, माँ कहेके पुकारा जाता है pic.twitter.com/WZXyPqZRuR
— Mangilal Soni (@Mangila60191828) July 21, 2020
Maa to माँ होती है। इस चूहे के लिये तो ये flood जैसा ही condition होगा, लेकिन फिर भी अपने बच्चों को बचाने के लिए मेहनत जारी है। Wow
— vksyp (@vikash7042) July 21, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं