विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

रणवीर सिंह ने किया कुछ ऐसा कि वह खुशी से चीखने लगी, रोने लगी...

रणवीर सिंह ने किया कुछ ऐसा कि वह खुशी से चीखने लगी, रोने लगी...
रणवीर सिंह...
नई दिल्ली: फिल्म स्टार्स के लिए उनके फैन्स का प्यार और फैन्स के लिए इन स्टार का दुलार अक्सर देखने को मिल ही जाता है, लेकिन इस बार 'बाजीराव' (रणवीर सिंह) ने अपनी एक फैन को ऐसा तोहफा दिया कि वह आसमान में उड़ने लगी हैं।

रणवीर ने अपनी एक फैन को जन्मदिन पर गाना गाकर बधाई दी। रणवीर ने 'बार-बार दिन ये आए...' गाकर मोमिता को हैरान कर देने वाला स्पेशल तोहफा दिया।

मोमिता ने फेसबुक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि जीवन में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैं कमरे के चारों तरफ डांस करने लगूं, खुशी से चीखने लगूं, उत्साह में रोने लगूं। मैं यह वीडियो लाखों बार देख चुकी हूं।

दरअसल, मोमिता के दोस्त रौनक शेट्टी ने उनके लिए यह स्पेशल सरप्राइज तैयार करवाया था। मोमिता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में उनका शुक्रिया अदा किया और कहा-सिर्फ तुम ही इसे मैनेज कर सकते थे।

इसमें कोई शक नहीं कि मोमिता बेहद लकी हैं, जिनके बर्थडे पर उनके दोस्त ने कुछ ऐसा किया और खुद रणवीर सिंह ने उन्हें इतने बेहतरीन तरीके से उन्हें बधाई दी।
 

Nothing in life has made me dance around the room, scream with joy, cry out of excitement and rewatch the same video a...

Posted by Moumita Chatterjee on Wednesday, March 9, 2016

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, मोमिता, रौनक शेट्टी, Ranveer SIngh, Moumita Chatterjee, रणवीर ने गाया गाना