विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2024

हैंडसम लुक में नहीं चेक की सिंपल शर्ट में दिया था रणवीर सिंह ने पहला ऑडिशन, लुक्स देखकर आप भी कहेंगे बंदा कितना बदल गया

तब न सिक्स पैक एब्स और बाइसेप्स वाली बॉडी दिखाई देती थी और न ही एनर्जी का गुबार फूटता दिखता था. आप भी देखिए रणवीर सिंह का पहला ऑडिशन और तय करिए कि वो आपको कैसा लगा.

हैंडसम लुक में नहीं चेक की सिंपल शर्ट में दिया था रणवीर सिंह ने पहला ऑडिशन, लुक्स देखकर आप भी कहेंगे बंदा कितना बदल गया
एनर्जी का पावरहाउस कहे जाने वाले रणवीर सिंह के पहले ऑडिशन का वीडियो वायरल

रणवीर सिंह ने जब पहली बार फिल्मी दुनिया में एंट्री के लिए ट्राई किया था, तब उनका लुक ऐसा नहीं था. तब न सिक्स पैक एब्स और बाइसेप्स वाली बॉडी दिखाई देती थी और न ही एनर्जी का गुबार फूटता दिखता था. आप भी देखिए रणवीर सिंह का पहला ऑडिशन और तय करिए कि वो आपको कैसा लगा.

रणवीर सिंह का पहला ऑडिशन

रणवीर सिंह के पहले ऑडिशन का वीडियो अक्सर वायरल होता रहता है. एक बार फिर ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसे शेयर किया है दादा साहेब फाल्के फिल्म इंस्टीट्यूट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. रणवीर सिंह ने इसी इंस्टीट्यूट में अपना पहला ऑडिशन दिया था, जिसमें वो बेहद फनी एक्ट करते दिखे थे. अपने दोनों हाथ ऊपर उठा कर वो अपनी कमर मटकाते हुए नजर आए, जिसे देखकर आसपास बैठे लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं. वीडियो में लोगों के हंसने की आवाजें सुनाई दे रही हैं.

यहां देखें वीडियो

ऐसा था लुक

रणवीर सिंह अब बेहद कूल और फैशनेबल लुक में दिखाई देते हैं. अक्सर उनका फैशन सेंस इतना यूनिक होता है कि लोगों को अट्रैक्ट करता है, लेकिन इस ऑडिशन में रणवीर सिंह का एकदम ही अलग लुक दिखाई दे रहा है. ऑडिशन के इस वीडियो में रणवीर सिंह एकदम सिंपल लुक में दिख रहे हैं. उन्होंने ब्लू चेक्स की नॉर्मल सी शर्ट पहनी है और उसे ब्लू कलर के ही डेनिम के साथ पेयर किया है. उनका फिजिक भी बहुत आम है. वो एकदम पतले दुबले दिख रहे हैं. जबकि अब रणवीर सिंह खासे फैशनेबल हो चुके हैं और बॉडी भी बना चुके हैं. ये लुक्स देखकर जाहिर है कोई भी यूजर ये सोच सकता है कि ये बंदा अब कितना बदल गया है. वीडियो की खास बात ये है कि रणवीर सिंह भले ही उस वक्त हीरो न हों, लेकिन उनके चेहरे पर कॉन्फिडेंस साफ नजर आ रहा है.

ये VIDEO भी देखें:-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com