विज्ञापन

प्रभास वाली मूवी से अच्छा था... लड़के ने तोड़ा धनुष, फिर हुई लड़की की एंट्री, कपल ने ऐसे रिक्रिएट किया राम-सीता का स्वयंवर

इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में कुछ लोग धनुष उठाने की कोशिश कर रहे हैं और असफल होने का नाटक कर रहे हैं. फिर दूल्हा एंट्री करता है, आसानी से धनुष उठाता है.

प्रभास वाली मूवी से अच्छा था... लड़के ने तोड़ा धनुष, फिर हुई लड़की की एंट्री, कपल ने ऐसे रिक्रिएट किया राम-सीता का स्वयंवर
कपल ने ऐसे रिक्रिएट किया राम-सीता का स्वयंवर

Couple recreated Ram Sita Swayamvar: आजकल शादियों में कुछ अलग और खास करने का ट्रेंड सा चल गया है. हर शादी में दूल्हा-दुल्हन की अनोखी और मज़ेदार एंट्री देखने को मिलती है. फिर चाहे बाइक पर आना हो या ड्रोन के साथ भव्य प्रवेश द्वार बनाना हो. ऐसा ही एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के दौरान कपल ने राम और सीता के स्वयंवर की कहानी की रिक्रिएट किया है. 

इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए इस वीडियो में कुछ लोग धनुष उठाने की कोशिश कर रहे हैं और असफल होने का नाटक कर रहे हैं. फिर दूल्हा एंट्री करता है, आसानी से धनुष उठाता है, और उसे दरवाजे की ओर चला देता है. तभी दरवाजा खुलता है और दुल्हन हाथ में गुलदस्ता लिए हुए बाहर आती है.

देखें Video:

कहानी के अनुसार, सीता से विवाह करने के लिए राम ने बड़ी आसानी से एक धनुष उठाया, जिसे अन्य लोग हिला नहीं सके. कहा जाता है कि वह धनुष भगवान शिव का था. अब शादी का यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है. जहां कुछ इस आइडिया से इंप्रेस हुए, तो वहीं कुछ ने इसे पसंद नहीं किया.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने राम के 14 साल तक वन में वनवास की पौराणिक कहानी का जिक्र करते हुए मजाक में लिखा, “14 साल का वनवास?” एक ने कहा, "यह किसी बॉलीवुड गाने की एंट्री से बेहतर है." तीसरे ने कहा, “प्रभास वाली फिल्म से अच्छा था.” चौथे ने लिखा, “यह प्यारा था.” वैसे इस वीडियो के बारे में आपके क्या विचार हैं? कमेंट में बताइए.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com