
कोटपुतली के लीला राम का यह वीडियो वायरल हो गया था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान के कोटपुतली का एक वायरल वीडियो सामने आया
वीडियो में चाय बेचने वाले शख्स ने करोड़ रुपये सार्वजनिक मंच पर गिने
आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर इतनी बड़ी रकम का हिसाब मांगा
जयपुर के पास कोटपुतली में बने इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लीला राम, गांववालों के सामने रुपयों की गड्डी गिन रहे हैं. चाय की दुकान के इस मालिक ने कथित तौर पर अपनी छह बेटियों के ससुराल वालों को एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम देहज में दी है. इस महीने के शुरूआत में रिकॉर्ड किए गया यह वीडियो शादी के विदाई समारोह का बताया जा रहा है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लीला राम के घर आयकर विभाग ने नोटिस भेजा और उनसे पूछा कि इतनी बड़ी रकम, वह भी नकद में उनके पास कैसे आई. उनसे इस रकम के जरिए की सफाई देने के लिए दस्तावेज़ दिखाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं ये दहेज प्रकरण का मामला तो नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं