सोशल मीडिया पर बाघ (Tiger) की लड़ाई और मस्ती के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. लेकिन इस बार उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इंटरनेट पर एक बाघ और सुस्त भालू (Bear) के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी (Parimal Nathwani) ने शेयर किया है.
चहल ने बनवाया 'द रॉक' जैसा टैटू तो रोहित शर्मा ने उड़ाया मजाक, Photo शेयर कर लिखी ये बात
ये वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) का है. एक मिनट 21 सेकंड की क्लिप में देखा जा सकता है कि बाघ सबसे पहले सुस्त भालू पर हावी होने की कोशिश करता है. कुछ देर बाद परेशान होकर भालू खड़ा हो जाता है, जिसको देखकर बाघ डरकर भाग निकलता है और भालू उसका पीछा करने लगता है.
महिला ने बिल्ली को पहनाई फ्रॉक, आरती की और लगाया टीका, Viral हुआ वीडियो तो लोगों ने कहा...
बाघ ने उम्मीद नहीं की होगी कि भालू बचने के बजाय हमला करते दिखेगा. भालू बाघ का पीछा करता है. भालू को देखकर बाकी बाघ भी भाग निकलते हैं. परिमल नाथवानी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ और भालू के बीच जंग देखी गई. बाघ हमला करने आया तो भालू ने पलटवार कर दिया. वन्यजीवन ऐसे ही आश्चर्य और सरप्राइज से भरा हुआ है.''
होटल के अंदर घुस गया हाथी, सूंड से उठाया सामान और किया कुछ ऐसा, भागने लगे लोग... देखें Video
देखें Video:
This video captures an unexpected #clash between #Tiger & Sloth Bear in #Rajasthan's @ranthamborepark. Just as the Tiger seems to dominate the unaware Sloth Bear, it springs at the Tiger and scares it off! #Wildlife is full of such wonders & surprises.@ParveenKaswan @WWFINDIA pic.twitter.com/bbyfP6uFuZ
— Parimal Nathwani (@mpparimal) January 21, 2020
इस शानदार वीडियो के अब तक 3 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 300 लाइक्स और 80 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ''दोनों तरफ से इतना गुस्सा देखने के बाद लड़ाई नहीं हुई. क्या बात है...'' वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ''ऐसा लग रहा है कि बाघ बच्चे हैं और शिकार करना सीख रहे हैं. लेकिन इस बार भालू ने मजा चखा दिया.'' लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स...
Looks tigers r teens
— Mahijit (@montu_bhatt) January 21, 2020
No fight in the end!
— Hi Hyderabad (@HiHyderabad) January 21, 2020
All Is Well
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं