विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

राहुल गांधी ने भरा कांग्रेस अध्यक्ष का पर्चा तो लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक

राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना अब सिर्फ औपचारिकता ही रह गई है. सोमवार को उन्होंने नामांकन किया है और कांग्रेस के नेताओं ने उनको बधाई भी देना भी शुरू कर दिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

राहुल गांधी ने भरा कांग्रेस अध्यक्ष का पर्चा तो लोगों ने ऐसे उड़ाया मजाक
राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष का पर्चा भरने वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना अब सिर्फ औपचारिकता ही रह गई है. सोमवार को उन्होंने नामांकन किया है और कांग्रेस के नेताओं ने उनको बधाई भी देना भी शुरू कर दिया है. लेकिन मौजूदा दौर में कांग्रेस जिन हालातों से गुजर रही है, पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी 'कांटों भरा ताज' कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. उनके सामने चुनौती के रूप में पीएम मोदी जैसा 'ब्रांड' है.

पढ़ें- कुछ ही सेकंड में फिल्मी स्टाइल में की मर्सिडीज कार चोरी, देखें CCTV VIDEO

मोदी न सिर्फ अच्छे वक्ता हैं बल्कि विरोधियों की किसी भी गलती को पल भर में मुद्दा बनाने से भी नहीं चूकते हैं. कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर इस बात को अच्छी तरह से जान चुके होंगे. राहुल गांधी को अगर कांग्रेस में दोबारा जान फूंकनी है तो कम से कम कुछ चुनौतियां ऐसे हैं जिनसे हर हाल में उनको जूझना ही पड़ेगा.उनकी कांग्रेस अध्यक्ष का पर्चा भरते हुई एक फोटो वायरल हो रही है. लोग जहां राहुल गांधी को बधाई दे रहे हैं वहीं कुछ लोग राहुल गांधी का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ा रह हैं. 

पढ़ें- सोशल मीडिया पर आप बन सकते हैं विलेन, भावनाओं से हो सकता है खिलवाड़

ये हैं कुछ मजेदार ट्वीट्स जो यूजर्स ने ट्विटर पर किए हैं....
 
रमेश वत्स ने लिखा- ''राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए शुभकामनाएं. मुझे लगता है कि वो ये जीत पाएंगे.''

पढ़ें- मैच में बजा 'डॉन' का गाना तो ठुमके लगाने लगा अंपायर, वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट
 
अभिषेक बच्चन के नाम से फेक अकाउंट ने भी बड़े ही मजेदार तरीके से मजे लिए.
 
कॉमेडियन तनमय भट्ट ने भी किया ट्वीट

कुछ ऐसे मीम्स जिन्होंने यूजर्स को हंसाया...
 
बता दें, राहुल गांधी के पहले सोनिया गांदी कांग्रेस अध्यक्ष रहीं. 132 साल पुरानी कांग्रेस में सोनिया सबसे ज्यादा 19 साल से अध्यक्ष रहीं. 1981 में सांसद बनने के बाद 1985 में राजीव गांधी कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए थे. वहीं सोनिया गांधी की बात करें तो 1998 में सोनिया गांधी अध्यक्ष चुनी गई थी और 1999 में सांसद बनी थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com