
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल एक के बाद एक ट्वीट कर पीएम पर निशाना साध रहे हैं
अकसर राहुल अपने बयानों को लेकर ट्रोल होते रहते हैं
पिछले कुछ दिनों से राहुल के तेवर और अंदाज दोनों बदल गए हैं
मिलिए इस लड़की से, जिसकी वजह से बदली सोशल मीडिया पर राहुल गांधी की तकदीर
अपने एक ट्वीट में राहुल ने कहा, 'मोदीजी, आपकी पार्टी 22 साल से यहां सरकार में है और अब आप कहते हैं कि 2022 तक आप गुजरात से ग़रीबी मिटा देंगे. मैं अब आपको उनकी अगली लाइन बताता हूं, 2025 तक मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर जाने के लिए रॉकेट देंगे.'
मोदीजी, आपकी पार्टी 22 साल से यहां सरकार में है और अब आप कहते हैं कि 2022 तक आप गुजरात से गरीबी मिटा देंगे pic.twitter.com/cdWtZt1tqV
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 11, 2017
'मिशन गुजरात' के लिए राहुल गांधी ने बदले अंदाज, लेकिन क्या हवा का रुख बदल पाएंगे?मोदीजी, आपकी पार्टी 22 साल से यहां सरकार में है और अब आप कहते हैं कि 2022 तक आप गुजरात से गरीबी मिटा देंगे pic.twitter.com/cdWtZt1tqV
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 11, 2017
अगले ट्वीट में राहुल ने कहा, '2028 में मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चांद पर एक घर देंगे और 2030 में मोदीजी चांद को धरती पर ले आएंगे.'
राहुल गांधी के इन ट्वीट्स को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है.2028 में मोदीजी गुजरात के हर व्यक्ति को चाँद पर एक घर देंगे और 2030 में मोदीजी चाँद को धरती पर ले आएंगे
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 11, 2017
सर मोदीजी की लाईन तो छोड़िये
हमे तो सिर्फ आपकी इस लाइन का मतलब बता दिजिये
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं