भारत जोड़ो यात्रा के दौरान "पाकिस्तान ज़िंदाबाद" के नारे लगने के आरोप पर कांग्रेस आक्रामक हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा नेताओं द्वारा जारी वीडियो को "डॉक्टर्ड" बताते हुए इस पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है. इसके साथ ही भाजपा को परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. आपको बता दें कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने एक वीडियो क्लिप को जारी कर दावा किया था कि मध्य प्रदेश में पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में "पाकिस्तान ज़िंदाबाद" के नारे सुने गए.
भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना, यह भारत जोड़ना है या भारत को तोड़ने वालों को साथ जोड़ना है। पहले भी भारत तोड़ा है, क्या फिर भारत तोड़ने का इरादा है?
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2022
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले किसी भी कीमत पर बचेंगे नहीं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
भाजपा सांसद लोकेंद्र पाराशर और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्विटर पर दावा किया था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में "पाकिस्तान ज़िंदाबाद" के नारे सुने गए. शिवराज चौहान ने तो यहां तक कह दिया कि इस तरह के नारे लगाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
A video doctored by the Dirty Tricks Department of the BJP is doing the rounds to discredit the highly successful #BharatJodoYatra. We are taking the necessary legal action immediately. We are prepared for such tactics, and there will be payback.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 25, 2022
कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “भाजपा के डर्टी ट्रिक्स विभाग द्वारा संपादित (डॉक्टर्ड) वीडियो बेहद सफल भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने के लिए लाया गया है. हम तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. हम इस तरह की रणनीति के लिए तैयार हैं और इसका बदला लिया जाएगा."
हालांकि, यह स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सकता है कि वीडियो क्लिप डॉक्टर्ड की गई या नहीं. यात्रा के दौरान क्या सचमुच अज्ञात लोगों ने नारे लगाए या "पाकिस्तान ज़िंदाबाद" के नारे जानबूझकर वीडियो में डाले गए? भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसने के लिए अभिनेत्री रिचा चड्ढा का भी हवाला दिया. रिचा चड्ढा ने हाल ही में एक ट्वीट कर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प का जिक्र किया था. फिर विवाद पर माफी मांग ली थी.
Richa Chaddha abuses our men in uniform, who made the supreme sacrifice, supports Bharat “Jodo” Yatra. Instead of standing for India, Rahul Gandhi's coterie jumps to defend her.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 25, 2022
So along with raising Pakistan Zindabad slogans, Congress officially supports those who attack Army!
अमित मालवीय ने वीडियो क्लिप को अटैच करते हुए अपने ट्वीट में कहा, “राहुल गांधी की भारत 'जोड़ो' यात्रा में शामिल होने के लिए रिचा चड्ढा के सार्वजनिक आवेदन के बाद, खरगोन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' (वीडियो के अंत में सुनें) के नारे लगे. कांग्रेस सांसद ने इस वीडियो को पोस्ट किया और बाद में गड़बड़ी सामने आने के बाद इसे डिलीट कर दिया. यह कांग्रेस की सच्चाई है…”
यह भी पढ़ें-
"2002 में 'दंगाइयों को सबक सिखाने' के बाद गुजरात में अब स्थायी शांति है..": गृहमंत्री अमित शाह
"चुनाव गुजरात में है और राहुल गांधी बिना विजन के यात्रा कर रहे हैं..": NDTV से बोले हार्दिक पटेल
SC के जज को याचिकाकर्ता ने कह दिया आतंकी, कोर्ट ने कहा- जेल भेजूंगा तो समझ जाएंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं