विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2011

शतक और पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय अश्विन

मुंबई: ऑफ स्पिनर आर अश्विन एक टेस्ट मैच में शतक जमाने और पांच विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले वीनू मांकड़ और पाली उमरीगर क्रमश: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कमाल कर चुके हैं। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 156 रन देकर पांच विकेट लिए और शतक भी बनाया। किसी भारतीय क्रिकेटर ने 49 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में यह कमाल किया है। उमरीगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल 1962 में पोर्ट आफ स्पेन में 107 रन देकर पांच विकेट लिये और 172 रन भी बनाये थे। वहीं मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ लार्डस पर 184 रन बनाये और 196 रन देकर पांच विकेट लिये थे। मांकड़ ने पहली पारी में भी 72 रन बनाये थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com