बिल्ली को निगल गया अजगर.
नई दिल्ली:
पालतू जानवर को खोना बहुत दुखद बात है. अगर आंखों के सामने कोई उसे मार दे तो जानें क्या होगा. ऐसा ही हुआ एक परिवार के साथ. एक अजगर ने परिवार की पालतू बिल्ली को निगल गया. जिसके बाद परिवार ने ब्रीडी मारो से मदद मांगी जो इलेक्ट्रीशन और वाइल्डलाइफ कनवर्जेशन की हैं जो सांप को पकड़ने में माहिर हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो सांप को बड़ी ही आसानी से सांप को बाहर निकालती हैं और घर से दूर ले जाती हैं.
55 साल की महिला के साथ बदतमीजी कर रहे थे लड़के, उतारी चप्पल और फिर...
5 मार्च को फेसबुक पर मिस मारो ने पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो रेंगते हुए घर के नीचे जाती हैं और सांप को पकड़ लेती हैं. ABC News से बात करते हुए मारो ने कहा- ''मेरा चेहरा और सांप का चेहरा आमने-सामने था. उसके बाइट से बचने के लिए मुझे उससे दूर रहना था.'' देखा जा सकता है कि अजगर के अंदर बिल्ली फंसी हुई है. बिल्ली को निगलने के बाद वो घर के नीचे छिपकर बैठ गया था. जिसके बाद मारो ने उसे निकाला और घर से दूर ले गईं.
VIDEO: पुलिस को देख बच्चे ने ठोका सैल्यूट तो जानें क्या किया अफसर ने
देखें वीडियों-
55 साल की महिला के साथ बदतमीजी कर रहे थे लड़के, उतारी चप्पल और फिर...
5 मार्च को फेसबुक पर मिस मारो ने पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो रेंगते हुए घर के नीचे जाती हैं और सांप को पकड़ लेती हैं. ABC News से बात करते हुए मारो ने कहा- ''मेरा चेहरा और सांप का चेहरा आमने-सामने था. उसके बाइट से बचने के लिए मुझे उससे दूर रहना था.'' देखा जा सकता है कि अजगर के अंदर बिल्ली फंसी हुई है. बिल्ली को निगलने के बाद वो घर के नीचे छिपकर बैठ गया था. जिसके बाद मारो ने उसे निकाला और घर से दूर ले गईं.
VIDEO: पुलिस को देख बच्चे ने ठोका सैल्यूट तो जानें क्या किया अफसर ने
देखें वीडियों-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं