
सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, इस बार एक कुत्ते का वीडियो छाया हुआ है. मालिक ने अपने प्यारे से कुत्ते को पहली बार तरबूज (Dog Eat Watermelon) खिलाया. लोगों को कुत्ते का रिएक्शन खूब पसंद किया जा रहा है. कुत्ते ने झटपट तरबूज (Watermelon) का पीस खा लिया. कुत्ते ने जिस मासूमियत के साथ जिस प्रकार तरबूज खाया, उसको खूब पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. हनी ड्यू द डाक्सहूण्ड नाम के इंस्टाग्राम पेज द्वारा इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कुत्ते को मालिक एक तरबूज का टुकड़ा देता है. वो मुंह में लेता और खाना शुरू कर देता है. कुत्ते को तरबूज इतना पसंद आया कि वो झटपट उसे खा गया. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.
देखें Video:
17 जून को इस वीडियो को पोस्ट किया गया है, जिसके अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये कुत्ता कितना प्यारा है. इसकी आंखें देखिए कितनी खूबसूरत हैं और कितनी प्यारे तरीके से तरबूज खा रहा है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'मन करता है इस वीडियो को बार-बार देखता रहूं. मेरा मन करे तो उसे बार-बार तरबूज खिलाऊं और देखती रहूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं