पंजाब (Punjab) के रहने वाले एक किसान (Farmer) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक किसान (Farmer) अपनी पत्नी के साथ 1962 की फिल्म 'प्रोफेसर' का मशहूर गाना 'आवाज देके हमें तुम बुलाओ...' गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने पर दोनों पति-पत्नी की जुगलबंदी देखने लायक है. पति-पत्नी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi) के गाने को अपने अंदाज में गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. एनडीटीवी से खास बातचीत में लालचंद ने बताया कि यह वीडियो उन्होंने तब रिकॉर्ड किया था जब वह अपनी फैमिली के साथ राजस्थान गए थे. इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ गणेशगढ़ गांव के एक खेत में गाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया था.
इस वीडियो को ट्विटर पर सोमवार के दिन ट्विटर यूजर जितेंद्र एस जोरावत ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह वीडियो मेरे व्हाट्सएप पर आया था. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारे किसान भाई खाली समय में इस तरह से जिंदगी का आनंद लेते हैं... इस तरह की जुगलबंदी काबिले तारीफ है.'
देखें Viral Video:
फुर्सत के क्षणो मे किसान भाई खेतो मे इस तरह मस्ती करते हैं????
— Jitendra S Jorawat (@sighspeaks) June 22, 2020
ऐक बात काबिले गौर हैं कि माननिया @mangeshkarlata दीदी के युगल गाने को जिस तरह निभाया है,बहुत प्रशंसनीय है,
आप भी देखिए..????????♂️@Singer_kaushiki @desi_thug1@VertigoWarrior@AarTee03 @SureshM46 @pooran775@Anilthesoldier pic.twitter.com/PMjvJs99CS
सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है. इसे अब तक 38 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है साथ ही इस वीडियो पर 1 हजार से अधिक लाइक्स और 100 से अधिक रिट्वीट और कमेंट आ चुके हैं. इस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इस वीडियो पर प्लेबैक सिंगर रेखा भारद्वाज ने कमेंट करते हुए लिखा, इस वीडियो को देखकर मेरी सुबह बन गई. बेहद खूबसूरत है यह वीडियो. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रेखा भारद्वाज आगे लिखती हैं कि इस वीडियो को देखकर मैं "अभिभूत" हो गई.
Made my morning .. how beautifully they sing.. with nuances, soulful rendition .. they are enjoying and so am i .. i am feeling overwhelmed ... https://t.co/oO6HjQpJmN
— rekha bhardwaj (@rekha_bhardwaj) June 23, 2020
इस वीडियो पर सिंगर मोहित चौहान ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- बेहद खूबसूरत वीडियो है.
Singing in the fields...they can feel it.. beautiful. https://t.co/hVGCbSgNDn
— Mohit Chauhan (@_MohitChauhan) June 23, 2020
एक्टर मोहम्मद जीशान अय्यूब ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपने फॉलोअर्स से कहा कि, प्लीज इस वीडियो को देखें इससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
प्यारी सी मुस्कान के लिए ये गाना ज़रूर सुनें और देखें!!! ???????? https://t.co/xO0mqKZk6N
— Mohd. Zeeshan Ayyub (@Mdzeeshanayyub) June 23, 2020
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, भारत को एक नई प्रतिभा मिली. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बहुत प्यारी आवाज है. बता दें कि पिछले साल पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर भीक मांगते हुए लता मंगेशकर का गाना गाते हुए एक महिला वीडियो वायरल हुआ था. बाद में पता चला उनका नाम रानू मंडल है. और फिर उसके बाद रानू मंडल किस तरह से इंटरनेट सेंसेशन बन गईं यह बात किसी से छिपी नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं