पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) इस साल पाकिस्तान में ही हो रहा है. ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स काफी एक्साइटिड हैं. इस टूर्नामेंट में कई विदेशी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया. लाहौर कलंदर्स और पेशावर जल्मी (Peshawar Zalmi Vs Lahore Qalandars) के बीच मुकाबला खेला गया. लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की तरफ से खेलते हुए क्रिस लिन (Chris Lynn) आउट हुए तो उनके सिर से धुंआ निकलने लगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इस मैच में लाहौर कलंदर्स को 12 ओवर में 133 रन बनाने थे. क्रिस लिन ओपनिंग करने उतरे और 15 गेंद पर 30 रन की शानदार पारी खेली. ग्रेगोरी की गेंद पर उन्होंने सामने की तरफ छक्के के लिए शॉट खेला और हसन अली ने कैच आउट कर दिया. जिससे क्रिस लिन गुस्सा गए. आउट होने के बाद जैसे ही उन्होंने हेलमेट उतारा तो उनके सिर से धुंआ निकल रहा था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गया.
देखें Video:
Bohot garam tha Chris Lynn pic.twitter.com/RzrVOFdh1c
— Lil Tikka (@Realsavage394) February 28, 2020
बता दें, बारिश के कारण इस मैच को 12 ओवर का कर दिया गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जल्मी ने 7 विकेट खोकर 132 रन बनाए. पेशावर की तरफ से टॉम बेनटन और हैदर अली ने 34 रन की पारी खेली. पेशावर 12 ओवर में 132 रन बनाए.
जवाब में लाहौर कलंदर्स 116 रन ही बना सकी. पेशावर की तरफ से सबसे ज्यादा 34 रन समित पेटल ने बनाए. उनके अलावा क्रिस लिन ने 30 और फखर जमान ने 22 रन बनाए. पेशावर के लिए लेविस ग्रेगोरी ने 4 विकेट झटके. इसके लिए उनके मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं