पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद यह टी20 लीग तुरंत प्रभाव से स्थगित कर दी गई है चूंकि कुल मामलों की संख्या बढकर सात हो गई और क्रिकेट बोर्ड को इसकी जांच की घोषणा करने के लिये बाध्य होना पड़ा. इन सात मामलों में से छह खिलाड़ी और एक सहयोगी स्टाफ का सदस्य है. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि क्या चीज गलत हुई, इसे समझने के लिये जांच की जायेगी. पीएसएल (PSL Postponed) स्थगित हुआ, तो ट्विटर पर #PSL6 टॉप ट्रेंड करने लगा. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने भी इस पर रिएक्शन दिया है, जिस पर भारतीयों ने ट्रोल (Troll) कर दिया है.
पीएसल के स्थगित होने के बाद हसन अली ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'नजर लग गई किसी की हमारी पीएसएल को' उनके ट्वीट पर कई लोगों ने रिएक्शन्स दिए.
Nazar lag gi kisi ki humri PSL ko
— Hassan Ali (@RealHa55an) March 4, 2021
भारतीय यूजर्स की नजर ट्वीट पर पड़ी, तो उनको और लीग को बुरी तरह ट्रोल कर दिया. हाल ही में कई लोगों ने पीएसलएल को आईपीएल से ज्यादा अच्छा बताया था. जिसमें अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन भी शामिल थे. स्थगित होने के बाद भारतीयों ने लीग को आड़े हाथों लिया और बुरी तरह ट्रोल कर दिया.
Corona be like:- #PSL62021 #PSLPostponed #COVID19 pic.twitter.com/ZvoIjVBRKE
— ᎾsᎪmᎪ (@NotBinLadeen) March 4, 2021
#INDvENG #PSL62021
— SWADESI MEMES (@MemesSwadesi) March 4, 2021
Yesterday people were comparing PSL and IPL.
Nxt day #PSL6 pic.twitter.com/COevCDXTkj
#PSL62021 #INDvEND #PSL6 got postponed
— SWADESI MEMES (@MemesSwadesi) March 4, 2021
Public pic.twitter.com/6YORjiNlV0
Sarfaraz after watching news of postponding psl 6#PSL6 #PSL62021 #PSL pic.twitter.com/mCQ5ia1Hh4
— Ahsan Rao (@AhsanRao786) March 4, 2021
Everyone enjoying PSL-6
— Ya War Yaseenツ (@war_yaseen) March 4, 2021
Le Covid-19: #PSLPostponed #Covid_19 pic.twitter.com/XQu4VoXBPc
Sarfraz Ahmad right now..#PSLPostponed pic.twitter.com/M6YwN5fAu9
— Hadeed Zafar (@Imhadeed) March 4, 2021
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ''टीम मालिकों के साथ बैठक और सभी प्रतिभागियों की सेहत और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग छह को तुरंत प्रभाव से स्थगित करने का फैसला किया है.'' इसमें कहा गया, ''20 फरवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद यह फैसला लिया गया.''
उन्होंने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''यह हमारे लिये काफी निराशाजनक है और हम ऐसी स्थिति में पड़ गये हैं जिसमें हम सवाल कर रहे हैं कि हम खिलाड़ियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं या नहीं क्योंकि उनका स्वास्थ्य सर्वोपरि है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं