पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) चल रही है. जिसको बहुत पसंद किया जा रहा है. पाक खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी इस लीग में चार चांद लगा रहे हैं. पीएसएल अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. लीग मैच में मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स (Multan Sultans Vs Lahore Qalandars) के बीच मुकाबला खेला गया था. जहां कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. बल्लेबाज ने एबीडिविलियर्स की तरह स्कूप शॉट खेलकर पीछे की तरफ चौका जड़ा. जिसको देखकर गेंदबाज गुस्सा गया और अगली ही गेंद पर बोल्ड मार दिया.
अंडर-19 के प्लेयर रोहेल नजीर (Rohail Nazir) ने शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की तेज रफ्तार वाली गेंद पर स्कूप शॉट खेला, उनके बल्ले से बॉल लगकर सीधे बाउंड्री पर गई और चौका हो गया. शॉट को देखकर अफरीदी गुस्सा गए और अगली गेंद उन्होंने यॉर्कर रखी. जिसको नजीर समझ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. अफरीदी ने फिर शानदार तरह से सेलीब्रेट किया.
देखें Video:
ROHAIL NAZIR, HOW DID YOU DO THAT
— Cricingif (@_cricingif) March 15, 2020
Shaheen Afridi has just been hit for a remarkable shot! He has been removed the very next ball#HBLPSLV #TayyarHain #CricketForAll #PEL #ChangeYourLife pic.twitter.com/fiCP9St7hc
लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तान को इस मैच में 9 विकेट से हरा दिया. मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए थे. जिसको लाहौर ने आसानी से हासिल कर लिया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया.
आज दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होने थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते पीसीबी ने बाकी मैच स्थगित कर दिए हैं. पहला मुकाबला मुल्तान सुल्तान और पेशावर जल्मी के बीच वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच होना था. जीतने वाली दोनों टीमें 18 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले में भिड़ने वाली थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं