केट मिडलटन (Kate) और राजकुमार विलियम (Prince William) की शाही शादी (Royal Wedding) की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है. यह फोटो प्रिंस और केट की तब की है जब दोनों शादी के बाद चर्च से बाहर निकल रहे थे. इस फोटो में प्रिंस रेड कलर की ड्रेस और केट व्हाइट गाउन में नजर आ रही हैं. दोनों की शादी की फोटो वायरल होने के पीछे कारण यह है कि 29 अप्रैल को प्रिंस और केट की शादी की सालगिरह थी.
दोनों की शादी को 9 साल पूरे हो गए. आज से 9 साल पहले यानि 29 अप्रैल 2011 के दिन ही केट मिडलटन और राजकुमार विलियम की शाही शादी लंदन (London) के वेस्टमिंस्टर में हुई थी. प्रिंस की इस शाही शादी में 19,000 हजार मेहमान शामिल हुए थे. सिर्फ इतना ही नहीं इस रॉयल कपल की एक झलक के लिए लोग सड़को पर फूल और गिफ्ट लेकर खड़े थे. इस शादी में 8 टियर वाला केक काटा गया था सिर्फ इतना ही नहीं शादी वाले दिन पूरे देश में पब्लिक हॉलिडे दी गई थी.
शादी की 9वीं सालगिरह पर इस शाही जोड़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फोटो शेयर की. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, आज हमारी शादी के 9 साल पूरे हो गए हैं. ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज की शादी की सालगिरह पर आप सभी के प्यारे संदेशों के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. वहीं केंसिंगटन पैलेस ने भी अपने अकाउंट से शाही जोड़े को बधाई देते हुए उनकी थ्रोबैक फोटो शेयर की.
इस फोटो में प्रिंस और केट एक दूसरे को शादी के बाद किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस फोटो में बाइड की बगल में खड़ी एक तीन साल की बच्ची अपने कान को बंद करते हुए भी दिखाई दे रही है. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.