विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2019

बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बनाया ये प्लान, PM Modi को आया पसंद

लोकसभा चुनाव 2019 (2019 Lok Sabha Elections) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है.अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इस बार अलग तरह से प्रचार कर रहे हैं.

बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बनाया ये प्लान, PM Modi को आया पसंद
अनुराग ठाकुर 'नमो अगेन' (Namo Again) लिखी हुई हुडी पहने नजर आए.

लोकसभा चुनाव 2019 (2019 Lok Sabha Elections) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी अलग-अलग तरीके से प्रचार-प्रसार कर रही है. भाजपा से लेकर कांग्रेस तक सभी पार्टी चुनावी मोड में आ चुकी हैं. भाजपा नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इस बार अलग तरह से प्रचार कर रहे हैं. लोकसभा (Lok Sabha) के शीतकालीन संत्र में सांसद अनुराग ठाकुर अलग अंदाज में नजर आए. वो 'नमो अगेन' (Namo Again) लिखी हुई हुडी पहने नजर आए. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी ये तस्वीर काफी पसंद आई. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए अनुराग ठाकुर को लिखा- 'अच्छे लग रहे हो अनुराग.' जिसके बाद ये हुडी आग की तरह फैल गई और कई भाजपा नेता इस हुडी के साथ नजर आए.

महागठबंधन में शामिल होने पर फैसला करने में कुछ वक्त लगेगा : CM पटनायक

 

 

 

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थवर चंद गहलोत ने हुडी पहनकर तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा- 'मैंने तो पहना हैं! आपने पहना की नहीं ?? आप भी पहनियें एक संकल्प के साथ #NamoAgain! 2019 में श्री @narendramodi जी पुनः भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लें. जय हिंद.' उन्होंने ये चैलेंज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यवर्धन सिंह राठौर, नरेंद्र सिंह तोमर, राधा मोहन सिंह और अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह को दिया है. 

PM मोदी का मास्टर स्ट्रोक : गरीब सवर्णों के आरक्षण बिल पर कांग्रेस के बाद अब मायावती ने भी किया समर्थन का ऐलान, 15 बड़ी बातें

rlrio19

अनुराग ठाकुर ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा- मैंने अपनी हुडी पहनी है. क्या आपने अपनी पहनी? उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, किरण रिजीजू और टैग किया. जिसके बाद कई बीजेपी सपोर्ट्स इस हुडी के साथ नजर आए. नमो एप को अपडेट किया गया है. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा तैयारियों में जुट गई है. नमो एप पर नमो अगेन वाली हुडी भी मिल रही है. जिसको आसानी से खरीदा जा सकता है. 

 

 

बता दें, 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी नमो नाम से फेमस हुए थे. कांग्रेस को हराकर भाजपा सत्ता में आई थी. अब पीएम मोदी फिर चुनावों के लिए तैयार हैं और कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बनाया ये प्लान, PM Modi को आया पसंद
न पिंजरा, न गाड़ी…मगरमच्छ को गोद में उठाकर फर्राटे से स्कूटर पर ले जाते दिखे 2 शख्स
Next Article
न पिंजरा, न गाड़ी…मगरमच्छ को गोद में उठाकर फर्राटे से स्कूटर पर ले जाते दिखे 2 शख्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com