विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2019

PM Modi को मिले तोहफों की नीलामी, यहां से खरीद सकते हैं आप भी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की एक पेंटिंग और उन्हें उपहार में मिली लकड़ी की एक बाइक की प्रतिकृति की नीलामी पांच-पांच लाख रुपये में हुई.

PM Modi को मिले तोहफों की नीलामी, यहां से खरीद सकते हैं आप भी
प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की नीलामी, पांच-पांच लाख में बिकी मोदी की पेंटिंग, लकड़ी की बाइक 
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की एक पेंटिंग और उन्हें उपहार में मिली लकड़ी की एक बाइक की प्रतिकृति की नीलामी पांच-पांच लाख रुपये में हुई. इनकी कीमत 50 हजार और 40 हजार रुपये निर्धारित की गई थी. केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की दो दिन तक चली नीलामी में इन दोनों स्मृतिचिह्नों की सर्वाधिक बोली लगी.

उन्होंने बताया कि नीलामी का अंतिम दिन था जिस दौरान 1900 चीजों में से 270 की नीलामी हुई. बाकी बचे उपहारों की ई-नीलामी 29 जनवरी से www.pmmementos.gov.in पर शुरू होगी और 31 जनवरी तक चलेगी.

बैंकर बना Spider-man, रिज़ाइन के बाद कि ऐसी हरकत Video देख रोक नहीं पाएंगे हंसी

ई-नीलामी पूरी होने के बाद इससे मिली कुल राशि का इस्तेमाल ‘नमामि गंगे' परियोजना के लिए किया जाएगा. शर्मा ने बताया कि स्वर्ण मंदिर का एक स्मृति चिह्न 3.5 लाख रुपये में बिका है जिसका आरक्षित मूल्य 10 हजार रुपये तय किया गया था.

VIDEO: राम मंदिर से लेकर नोटबंदी तक, देखें- पीएम मोदी का पूरा इंटरव्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com