पोलैंड की महिला के 'किकी चैलेंज' पूरा करने पर पीआईए की आलोचना.
Independence day 2018: पाकिस्तान ने आज अपने 72वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया और देश में जगह जगह समारोह आयोजित हुए. दिन की शुरुआत मस्जिदों में नमाज अता करने और सभी प्रमुख सार्वजनिक इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई. पाकिस्तान आजादी का जश्न 14 अगस्त को मनाता है. वहीं भारत में 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है. पाकिस्ताान के स्वतंत्रता दिवस के बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसका काफी विरोध हो रहा है. यहां तक की ये वीडियो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है. एक विदेशी महिला ने पाकिस्तान के झंडे के साथ खाली एयरक्राफ्ट में किकी चैलेंज किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान में इमरान खान समेत 329 सदस्यों ने नेशनल असेंबली में शपथ ली
पोलैंड की एक महिला द्वारा खाली विमान में शरीर पर पाकिस्तानी झंडा लपेटकर 'किकी चैलेंज' पूरा करने के प्रमोशनल वीडियो के वायरल होने के बाद से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की काफी आलोचना हो रही है. डॉन न्यूज के मुताबिक, सोमवार को पोलैंड की पर्यटक इवा बियांका जुबेक (Eva Bianka Zubeck) द्वारा शरीर पर पाकिस्तानी झंडा लपेटकर लोकप्रिय 'किकी चैलेंज' पूरा करने का वीडियो वायरल हो गया.
पाकिस्तान में 'चायवाले' ने जीता चुनाव, संपत्ति देखी तो निकला करोड़ों का मालिक
एयरलाइन ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "पोलैंड/इंग्लैंड की इवा जुबेक दुनियाभर की यात्रा कर रही हैं, लेकिन अब उनका दिल पाकिस्तान में बस गया है. वह पाकिस्तानी एयरलाइंस पीआईए को एक्सप्लोर कर रही हैं. वह स्वंतत्रता दिवस का जश्न उस शैली में मना रही हैं, जो दुनिया में इससे पहले कभी नहीं करने की कोशिश की गई."
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर करने के लिए पीएम मोदी ने इमरान खान को दिया यह सुझाव, कहा...
हालांकि, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (National Accountability Bureau- NAB) ने बाद में कहा कि इस महिला ने न सिर्फ पाकिस्तानी झंडे का अपमान किया, बल्कि राष्ट्रीय एयरलाइंस के सुरक्षा कोड का भी उल्लंघन किया है. नैब के प्रवक्ता ने डॉन न्यूज से कहा, "हम जानना चाहते हैं कि किसने इस महिला को खाली विमान के अंदर जाने दिया और हवाईअड्डे पर डांस करने दिया." उन्होंने कहा कि नैब इस मामले में पीआईए प्रबंधन के नजरिए को जानने के लिए आधिकारिक रूप से बुधवार को पीआईए को एक पत्र भेजेगा. मामले के तूल पकड़ने के बाद जुबेक को एक स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा.
पाकिस्तान में इमरान खान समेत 329 सदस्यों ने नेशनल असेंबली में शपथ ली
So here is the first real airplane version of #KiKiChallenge . Its recorded by a foreign visitor Eva zu Beck, She decided to celebrate Pakistan’s #IndependenceDay with @Official_PIA Kiki-style pic.twitter.com/OOuZpZTUzW
— Syed Raza Mehdi (@SyedRezaMehdi) August 13, 2018
पोलैंड की एक महिला द्वारा खाली विमान में शरीर पर पाकिस्तानी झंडा लपेटकर 'किकी चैलेंज' पूरा करने के प्रमोशनल वीडियो के वायरल होने के बाद से पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की काफी आलोचना हो रही है. डॉन न्यूज के मुताबिक, सोमवार को पोलैंड की पर्यटक इवा बियांका जुबेक (Eva Bianka Zubeck) द्वारा शरीर पर पाकिस्तानी झंडा लपेटकर लोकप्रिय 'किकी चैलेंज' पूरा करने का वीडियो वायरल हो गया.
पाकिस्तान में 'चायवाले' ने जीता चुनाव, संपत्ति देखी तो निकला करोड़ों का मालिक
Eva zu Beck from Poland/England is a Global Citizen travelling around the world, but now her heart is set on Pakistan! She has been exploring Pakistan flying #PIA. She will be celebrating Independence Day in a style never before attempted in the world! Stay tuned for updates. pic.twitter.com/jrwezOJBzw
— PIA (@Official_PIA) August 12, 2018
एयरलाइन ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, "पोलैंड/इंग्लैंड की इवा जुबेक दुनियाभर की यात्रा कर रही हैं, लेकिन अब उनका दिल पाकिस्तान में बस गया है. वह पाकिस्तानी एयरलाइंस पीआईए को एक्सप्लोर कर रही हैं. वह स्वंतत्रता दिवस का जश्न उस शैली में मना रही हैं, जो दुनिया में इससे पहले कभी नहीं करने की कोशिश की गई."
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहतर करने के लिए पीएम मोदी ने इमरान खान को दिया यह सुझाव, कहा...
हालांकि, राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (National Accountability Bureau- NAB) ने बाद में कहा कि इस महिला ने न सिर्फ पाकिस्तानी झंडे का अपमान किया, बल्कि राष्ट्रीय एयरलाइंस के सुरक्षा कोड का भी उल्लंघन किया है. नैब के प्रवक्ता ने डॉन न्यूज से कहा, "हम जानना चाहते हैं कि किसने इस महिला को खाली विमान के अंदर जाने दिया और हवाईअड्डे पर डांस करने दिया." उन्होंने कहा कि नैब इस मामले में पीआईए प्रबंधन के नजरिए को जानने के लिए आधिकारिक रूप से बुधवार को पीआईए को एक पत्र भेजेगा. मामले के तूल पकड़ने के बाद जुबेक को एक स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं