
बच्चों के बीच लोकप्रिय 'बैटमैन' ने टेक्सास शहर में एक चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैटमैन की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल
बैटमैन की ड्रेस में था पुलिस अधिकारी
टेक्सास के वालमार्ट स्टोर की घटना
चारो सीडियों की कीमत 100 डॉलर से कम थी इसलिए उसे सिर्फ हिदायत देकर छोड़ दिया गया. इसी बीच कोल ने देखा कि उन चार सीडियो में एक बैटमैन की मूवी की भी थी. तब कोल ने मजाकिया लहजे में कहा कि उससे कहा कि वह उनकी मूवी नहीं चुरा सकते हैं. मीडिया से बातचीत में कहा कोल ने बताया कि वह इससे पहले बच्चों के लिए बैटमैन के अलावा सुपरमैन और हल्क की भी ड्रेस पहन चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐसी पोशाकें पहनकर पूरे देश में घूमते हैं और कैंसर जैसी बीमारियों से जूझ रहे बच्चों से मिलकर उनके अंदर लड़ने का जब्जा पैदा करते हैं.
गौरतलब है कि सुपरहीरो की दुनिया में सुपरमैन, हल्क जैसे कई किरदार बच्चों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. पहले तो इनकी कॉमिक्सें आती थीं लेकिन डिजिटल दौर में अब यह चरित्र वीडियो और मोबाइल गेम में भी उलब्ध हैं. जिनको बच्चे काफी पसंद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं