सोशल मीडिया पर मेंगलुरु पुलिस (Mangaluru Police) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक पुलिसवाले ने फिल्मी स्टाइल में चोर को धर दबोचा. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मोबाइल चोरी की ये घटना बुधवार की है. पुलिस ने एक आरोपी का पीछा करने के बाद उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पूछताछ में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है. ट्विटर पर एएनआई द्वारा ट्वीट की गई फोटो में पुलिसकर्मी अपराधी को दबोचते हुए नजर आ रहा है. एक अन्य फोटो में अपराधी को गिरफ्तार करते हुए भी देखा जा सकता है.
Karnataka: Police personnel chased and nabbed a mobile thief in Mangaluru
— ANI (@ANI) January 13, 2022
The incident took place yesterday two people were found running, subsequently, police chased them. We got to know that one person was victim and another was accused: N Shashikumar, CP Mangaluru City pic.twitter.com/W9deh4FJy4
शहर के पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार के मुताबिक, पुलिस ने दो लोगों को भागते देखा था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को दबोच लिया गया. पूछताछ में पता चला कि एक व्यक्ति पीड़ित है, तो वहीं दूसरा मोबाइल फोन छीनने का आरोपी था. पीड़ित एक प्रवासी मजदूर है और दो-तीन लोगों ने मिलकर उसका मोबाइल छीन लिया था. एक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया और अन्य को बाद में गिरफ्तार किया गया.
Robbery offender cought within 10 mins of offence by chasing him though the city. Hats off to varun Mangalore city police.
— Shashi Kumar CP mangaluru (@ShashiK85532199) January 13, 2022
ಮಂಗಳೂರಿನಲ್ಲಿ ಘಟನೆ ನಡೆದ 10 ನಿಮಿಷದಲ್ಲಿ ರಾಬರಿ ಪ್ರಕರಣದ ಆರೋಪಿಯನ್ನು ಮಂಗಳೂರಿನ ಪೊಲೀಸ್ ವರುಣ್ ರವರು ಬೆನ್ನಟ್ಟಿ ಹಿಡಿದಿದ್ದು. pic.twitter.com/SqmzVv77Cj
पुलिस द्वारा आरोपी को फिल्मी स्टाइल में पकड़े जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिसवाले ने चोर को दबोचा हुआ है. उसके बाद वो उससे मोबाइल लेता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर काफी ट्रैफिक भी दिखाई दे रहा है. चारों तरफ लोग मौजूद हैं और इस नज़ारे को देख रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं