विज्ञापन
This Article is From May 08, 2018

ये है वो शख्स जिसने बनाई हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर, पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ

भगवान हनुमान की गुस्‍से वाली तस्‍वीर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी भी हैरान रह गए. उन्होंने भी इस तस्वीर और उसे बनाने वाले आर्टिस्ट की जमकर तारीफ की.

ये है वो शख्स जिसने बनाई हनुमान की गुस्से वाली तस्वीर, पीएम मोदी ने की जमकर तारीफ
हनुमान की गुस्‍से वाली तस्‍वीर बनाने वाले शख्स की पीएम मोदी ने की तारीफ.
इन दिनों भगवान हनुमान की गुस्‍से वाली तस्‍वीर जमकर वायरल हो रही है. कार के पीछे हो या फिर सोशल मीडिया पर, हर जगह इस तस्वीर को देखा जा सकता है. इस तस्वीर को देखकर पीएम नरेंद्र मोदी भी हैरान रह गए. उन्होंने भी इस तस्वीर और उसे बनाने वाले आर्टिस्ट की जमकर तारीफ की. इस तस्वीर को बनाया है आर्टिस्ट करण आचार्य ने. कर्नाटक के रहने वाले करण आचार्य ने ये तस्वीर तीन साल पहले बनाई थी. कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी कर्नाटक में कई रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने करण आचार्य की जमकर तारीफ की है और तस्वीर को बेहद शानदार बताया है. पीएम के द्वारा तारीफ सुनकर करण काफी खुश और हैरान भी हैं. 

हनुमान भक्त ज़रूर जानें 'हनुमान चालीसा' से जुड़े ये 5 फैक्ट्स

करण आचार्य को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनकी इस आर्ट की प्रधानमंत्री ने तारीफ की है. उनके मुताबिक, 'मेरे दोस्त रविवार सुबह से ही कॉल कर रहे थे. मुझे लगा वो ऐसे ही कर रहे होंगे. लेकिन एक दोस्त ने मैसेज कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी हनुमान वाली तस्वीर की तारीफ की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जब मैंने वीडियो देखा तो मैं खुश भी था और हैरान भी. मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि प्रधानमंत्री ने मेरी आर्ट की तारीफ की. यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है.' 

जीवन में कोई काम ना बने तो करें हनुमान जी का व्रत, ये है प्रक्रिया
 
karan acharya artist ani

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कर्नाटक में एक भाषण के दौरान कहा था, 'करण आचार्य ने हनुमान जी की जो तस्वीर बनाई उसकी देशभर में गूंज उठी. देश भर में उसकी चर्चा हुई और वह बहुत प्रशंसनीय है. मैंने देखा कि देशभर के टीवी वाले करण आचार्य का इंटरव्यू लेने के लिए कतार लगाकर खड़े थे. यह करण आचार्य की कला की ताकत थी. उसकी कल्पना शक्ति की ताकत थी.'

मंगलवार को करें ऐसा काम, हनुमान जी पूरी करेंगे सारी मनोकामनाएं

कैसे बनाई गई ये तस्वीर
हनुमान जी की गुस्‍से वाली तस्‍वीर किस तरह बनाई गई इस पर करण आचार्य कहते हैं,  ‘गणेश चतुर्थी के दौरान मेरे दोस्तों ने एक ऐसी तस्वीर बनाने को कहा जो काफी यूनीक हो. हमने कुछ अलग आर्टवर्क करने की सोची. गूगल में सर्च करने पर भगवान हनुमान की कई तस्वीरें आती हैं. मैंने उनसे कुछ अलग करने की सोची. मैंने एक ही रंग से हनुमान की तस्वीर बनाने के बारे में सोचा. मैंने ऑरेंज कलर सिलेक्ट किया क्योंकि ये रंग भगवान हनुमान का प्रतीक माना जाता है. इस आर्ट को बनाने में आधे घंटे का समय लगा. मुझे यकीन नहीं था कि ये तस्वीर इतनी वायरल हो जाएगी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com