विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय ने जलते हुए घर से बचाया पांच बच्चों को, लोग कह रहे हैं- सुपरहीरो है!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय अपनी जान पर खेलकर एक जलते हुए घर से 5 बच्चों को बचाया है. जानकारी के मुताबिक, 25-वर्षीय पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय को 'सुपरहीरो' कहकर पुकारा जा रहा है.

दुनिया में बहुत ही कम लोग होते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं. मगर कुछ लोग हैं, जो मानवता के लिए ज़िंदा रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पिज़्ज़ा डिलीवरी बॉय अपनी जान पर खेलकर एक जलते हुए घर से 5 बच्चों को बचाया है. जानकारी के मुताबिक, 25-वर्षीय पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय को 'सुपरहीरो' कहकर पुकारा जा रहा है, क्योंकि उसने अमेरिका के इंडियाना में एक जलते हुए घर में फंसे दो बच्चों और तीन किशोरों को अपनी जान पर खेलकर बचाया.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप बिल्कुल सिहर जाएंगे. आग लगने के बावजूद इस शख्स ने हार नहीं मानी और अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा कर पिज्जा बॉय की मदद की. सोशल मीडिया पर इस बहादुर इंसान को सुपरहीरो कह रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस शख्स का नाम Nicholas Bostic है. ये घटना 11 जुलाई को हुई थी. अमेरिका के इंडियाना क्षेत्र में निकोलस घटना स्थल से गुजर रहे थे, तभी इनकी नज़र एक जलते हुए घर पर पड़ी. बिना देर किए हुए निकोलस वहां मदद के लिए पहुंच गए. पुलिस अधिकारी के बॉडी कैमरे की फुटेज से पता चलता है कि निकोलस ने कैसे बच्चों की मदद की.

वीडियो देखें

इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. सोशल मीडिया पर निकोलस को एक बहादुर इंसान की तरह देखा जा रहा है. साथ ही साथ लोग निकोलस की बहुत ही ज्यादा सराहना कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pizza Boy Save 5 Children, Human Story, Viral Story, Trending Story, Zara Hatke, Pizza Boy Saved 5 Children, पिज़्ज़ा बॉय ने 5 बच्चों का बचाया, वायरल स्टोरी, ट्रेंडिंग स्टोरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com