विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2024

गलती से पायलट ने जमी हुई बर्फीली नदी पर लैंड करा दिया प्लेन, अंदर बैठे हुए थे 30 यात्री

हाल ही में एक विमान पायलट की गलती के कारण कोलिमा नदी पर लैंड कर गया, जिसमें कुल 30 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.

गलती से पायलट ने जमी हुई बर्फीली नदी पर लैंड करा दिया प्लेन, अंदर बैठे हुए थे 30 यात्री

Pilot Landed Plane On Frozen River Video: अक्सर ऐसे मामले देखने और सुनने को मिल जाते हैं कि, तकनीकी या फिर पायलट की गलती के चलते बड़े विमान हादसे के शिकार हो जाते हैं. कई बार ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें पायलट ने गलती से रेजिडेंशियल इलाके में फ्लाइट लैंड करा दी हो या फिर किसी सड़क पर. हाल ही में एक ऐसा ही मामला लोगों को चौंका रहा है, जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, हाल ही में रूस की पोलर एयरलाइंस का एक विमान पायलट की गलती के कारण कोलिमा नदी पर लैंड कर गया, जिसमें कुल 30 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.

यहां देखें वीडियो

बर्फीली नदी पर प्लेन की लैंडिंग

रूस के इस अजीबोगरीब हादसे ने दुनियाभर के लोगों को हैरान कर दिया. दरअसल, पायलट की गलती के कारण बीते गुरुवार तड़के पोलर एयरलाइंस का एक विमान देश के सुदूर पूर्व में कोलिमा नदी पर लैंड करा दिया गया. बताया जा रहा है कि, इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और न ही विमान को कोई नुकसान पहुंचा है. 30 यात्रियों वाले इस विमान की लैंडिंग गलती से उस बर्फीले मैदान वाले इलाके में हुई, जो कड़ाके की ठंड और माइनस डिग्री में रहने वाले तापमान के लिए जाना जाता है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के सुदूर पूर्व में सखा रिपब्लिक (Sakha Republic) की राजधानी याकुटस्क से 28 दिसंबर को उड़ान भरने वाले YAP217 विमान के साथ ये हादसा हुआ.

रूसी एयरलाइन्स ने कही ये बात

जानकारी के लिए बता दें कि, फ्लाइट An-24 शुरू में 1100 किलोमीटर दूर पूर्वोत्तर में स्थित जायर्यनका के लिए रवाना हुआ था, लेकिन याकुटस्क वापस लौटने से पहले Srednekolymsk तक पहुंचने का कार्यक्रम था. बीबीसी ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, जब विमान ज़ायर्यनका एयरपोर्ट पहुंचने वाला था, उससे पहले ही वह लैंडिंग की रास्ते से हट गया. इसके बाद विमान कोलीमा नदी के बीच में जाकर रुक गया. इस पूरे मामले पर पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि, हादसे का कारण प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि, विमान को उड़ाने वाले चालक दल की एक गलती थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) शेयर किए गए एक वीडियो और कई तस्वीरों में फंसे यात्रियों को संघर्ष करते देखा जा सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com