गर्मी से जिस तरह हम इंसान परेशान हो जाते हैं, ठीक वैसे ही जानवर और पक्षी भी गर्मी से बेहाल हो जाते हैं. कई बार पानी न मिलने की वजह से उनका हाल बेहाल हो जाता है. ऐसे में जो कोई भी जानवरों और पक्षियों को पानी पिलाकर उनकी मदद करता है, वो तो उनके लिए भगवान के बराबर होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कबूतर पाइप से पानी पी रहा है और फिर वो उसी पाइप के नीचे बैठकर नहाने भी लगता है.
आमतौर पर कबूतर (Pigeon) इंसानों को देखते ही उड़ जाते हैं और जल्दी उनके करीब आकर नहीं बैठते, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा एक कबूतर गर्मी से इस कदर परेशान हो गया कि एक शख्स को पाइप लगाकर कार धोते देख वो कबूतर उसकी कार पर जाकर बैठ गया और उसके पाइप में चोंच लगाकर पानी पीने लगा. कबूतर के पास आकर बैठते ही उस शख्स ने कबूतर को पाइप से पानी पिलाया और फिर कबूतर उसी पाइप के नीचे बैठकर मज़े से नहाने लगा. किसी कबूतर को इस तरह पाइप के नीचे बैठकर नहाते हुए शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.
देखें Video:
With temperatures touching nearly 40 degree centigrade for the first time at many places of Europe, this was bliss for the pigeon????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 19, 2022
(WA fwd) pic.twitter.com/mZWiDiJZwl
वायरल हो रहे इस वीडियो आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर का है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- यूरोप के कई स्थानों पर पहली बार तापमान लगभग 40 डिग्री सेंटीग्रेड को छूने के साथ, यह कबूतर के लिए आनंद की बात थी. वीडियो को अबतक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
महाराष्ट्र : स्वाइल फ्लू के 38 मामले, दो लोगों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं