सोशल मीडिया (social media) पर कब क्या वायरल (viral) हो जाए कह नहीं सकते. इनमें से कुछ वीडियो तो हैरान कर देते हैं, तो कुछ काफी दिलचस्प होते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसी ही वायरल तस्वीर शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखकर एक मिनट के लिए तो आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. पिछले हफ्ते वायरल हुई इस तस्वीर में एक पारभासी सफेद मछली (translucent white fish) दिखाई दे रही है, जिसकी हरे रंग की आंखें (sunken green eyes), एक पूंछ जो दांतेदार है (a tail that is jagged) और पंख फटे (torn wings) हुए दिखाई दे रहे हैं. मछली पर कुछ अजीबोगरीब निशान भी हैं, जिन्हें देखकर लग रहा है मानो इसके शरीर को सिल दिया गया हो.
यहां देखें तस्वीर
इंटरनेट पर इस अजीबोगरीब मछली की तस्वीर (picture of a fish) ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम (Instagram) पर यह तस्वीर 'rfedortsov_official_account' से शेयर की गई है. तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'फ्रेंकस्टीन मछली' (Frankenstein's Fish). इस अंकाउंट से रोजाना एक से बढ़कर एक दिलचस्प मछलियों की तस्वीरें पोस्ट की जाती हैं, जिन्हें वे काम के दौरान पकड़ते हैं.
लंबे समय बाद मिले चिंपैंजी भाई-बहन, Video देख पसीज जाएगा दिल
वायरल हुई इस मछली की तस्वीर को देख यूजर्स तरह-तरह की डरावनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूके के संगठन शार्क ट्रस्ट के अनुसार, इस तरह की मछलियां समुद्र की गहराई में रहती हैं और 650 से 8,530 फीट की गहराई में पाई जाती हैं. इनमें आमतौर पर बहुत अधिक रंग नहीं होते हैं और ये अपने बहुत गहरे आवास के कारण बहुत अधिक दबाव झेलने के लिए अनुकूलित होते हैं.
देखें वीडियो- करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इस अंदाज में आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं