आतंकवादी खतरों के खिलाफ अमेरिकी हवाईअड्डे (US airport) पर सुरक्षा के 'उन्नत स्तर' की एक तस्वीर (picture) ने सोशल मीडिया (social media) पर हड़कंप मचा दिया है. तस्वीर (image) एक सेल्फ-चेक-इन काउंटर की है, जहां अंतर्निहित सिस्टम एक व्यक्ति से पूछता है, 'क्या आप आतंकवादी हैं? (Are you a terrorist).'यह दो ऑप्शन भी देता है: 'हां' या 'नहीं.'
एक स्वतंत्र पत्रकार (freelance journalist) असद सैम हैना (Asaad Sam Hanna) ने ट्विटर (Twitter) पर स्नैपशॉट (snapshot) को कैप्शन के साथ साझा करते हुए लिखा, 'अमेरिकी हवाई अड्डे पर सुरक्षा का उन्नत स्तर (Advanced level of security at the US airport).'
यहां देखें ट्वीट
Advanced level of security at the US airport. pic.twitter.com/j1AapagjbM
— Asaad Sam Hanna (@AsaadHannaa) April 5, 2022
एक फॉलो अप ट्वीट में असद सैम हैना (Asaad Sam Hanna) ने कहा कि, 'अगला स्तर: बस ईमानदार रहो, यार.'
Advanced level of security at the US airport. pic.twitter.com/j1AapagjbM
— Asaad Sam Hanna (@AsaadHannaa) April 5, 2022
सोशल मीडिया (social media) पर इस पोस्ट (post) पर कई यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जिन्हें लगता है कि यह सवाल कैसे हवाई अड्डे (airport security) की सुरक्षा में योगदान दे रहा था, क्योंकि कोई भी मशीन को धोखा दे सकता है.
Advanced level of security at the US airport. pic.twitter.com/j1AapagjbM
— Asaad Sam Hanna (@AsaadHannaa) April 5, 2022
एक यूजर ने लिखा, 'मैं वास्तव में यह समझ नहीं पा रही हूं कि 9/11 के बाद से हमारा हवाई अड्डा चेक-इन कैसे अधिक कम्प्यूटरीकृत हो गया है, जिसमें एक इंसान का दूसरे इंसान से संपर्क ही कम है. बीते हुए समय को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध व्यवहार पर ध्यान देने वाले एजेंटों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से ये बुरा साबित हो सकता है.'
हालांकि, एक अन्य यूजर ने बताया कि 'इस तरह के सवाल पूछने से फायदा हो सकता है. यदि आप (आतंकवादी) हैं, और आप झूठ बोलते हैं, तो यह कानून प्रवर्तन के लिए अतिरिक्त शुल्क लाने का एक तरीका है.'
If you are, and you lie, it's way for law enforcement to bring additional charges. Then they will go for what they can make stick. Accused criminals have rights in the UA court system, so prosecutors have to prove their case. If you lie, establishes mens rea, intent to deceive.
— Lisa Borel (@lisaborel) April 6, 2022
अमेरिका (US) ने देशभर के हवाई अड्डों (airports) पर इन एआई-पावर्ड सेल्फ-चेक-इन कियोस्क (AI powered self check in kiosks) और कैमरों को लगाया है. डिस्कवर मैगज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार, ये मशीनें (machines) चेहरे की पहचान (facial recognition technology) तकनीक का उपयोग करती हैं और देश में उड़ान भरने वाले यात्रियों के बायोमेट्रिक डेटा (biometric data) को भी कैप्चर करती हैं.
मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं