नई दिल्ली:
पूरी दुनिया में न जाने ऐसी कितनी जगहें होंगी जिससे हम आज भी अनजान हैं. एक तरफ जहां हमें प्रकृति की खूबसूरती देखने को मिलती है, तो वहीं दूसरी ओर कई रहस्यमयी जगहों से भी हमारा सामना होता रहता है. इस कड़ी में आज हम आपको दुनिया की उन 5 जगहों के बारे में बताएंगे जिससे शायद आप अब भी अनजान होंगे और जिनके के रहस्य अब तक कोई भी नहीं सुलझा पाया है.
एटरनल फ्लेम फॉल्स
न्यूयॉर्क में ऑर्कार्ड पार्क में एक ऐसा वॉटर फॉल है जिसके नीचे आग जलती रहती है और इसका नाम एटरनल फ्लेम फॉल्स है. वैसे तो पानी के आग को देखकर यकीन नहीं होता, लेकिन जो आंखों के सामने हो भला उसे नकारा भी कैसे जाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यहां जमीन के नीचे मीथेन गैस के भंडार हैं. एक टूरिस्ट ने खेल-खेल में वॉटरफॉल के नीचे से निकलती मीथेन गैस को चिंगारी दिखा दीं, जिस वजह से यह आग लगातार जल रही है.
आओकिघारा
जापान में एक ऐसा जंगल है जो देखने में तो बेहद खूबसूबरत है लेकिन यहां का माहौल बड़ा ही डरावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां माउंट फूजी की तराई में 3500 हेक्टेयर के इलाके में फैले इस इस जंगल को लोग आओकिघारा के नाम से जानते हैं. इस जगल में जाने के बाद अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती है. बता दें, 1965 से अब तक 500 से ज्यादा लोग इस जंगल में सुसाइड कर चुके हैं और यही वजह है कि इसे सुसाइड का जंगल भी कहा जाता है.
कानो क्रिस्टेल्स, कोलंबिया
कोलंबिया की कानो क्रिस्टेल्स नदी दुनिया की सबसे खूबसूरत नदियों में से एक है. सितंबर से नवंबर के बीच यहां पानी के भीतर असंख्य पौधे उग आते हैं, जो रंग-बिरंगे होते हैं. ऐसे में यह नदी कलरफुल दिखने लगता है.
मोएराकी बोल्डर्स, न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के साउथ आईलैंड में स्थित कोएकोहे बीच पर अपने पत्थरों के लिए मशहूर है. यहां मौजूद बड़े-बड़े पत्थर मशरूम के छत्ते की तरह नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पत्थर समुद्र की सतह पर लाखों-करोड़ों साल में बने हैं.
ब्लड फॉल
अंटार्कटिका में एक ऐसा फॉल देखने को मिलता है, जहां खन की तरह लाल रंग का झरना बहता रहता है. यह ब्लड फॉल के नाम से मशहूर है. वैज्ञानिकों की माने तो टेलर ग्लेशियर में स्थित यह झरना जिस वेस्ट लेक बोनी से निकलता है, उसमें आयरन ऑक्साइड की काफी मात्रा है और इसी वजह झरने का पानी लाल दिखाई देता है.
एटरनल फ्लेम फॉल्स
न्यूयॉर्क में ऑर्कार्ड पार्क में एक ऐसा वॉटर फॉल है जिसके नीचे आग जलती रहती है और इसका नाम एटरनल फ्लेम फॉल्स है. वैसे तो पानी के आग को देखकर यकीन नहीं होता, लेकिन जो आंखों के सामने हो भला उसे नकारा भी कैसे जाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जाता है कि यहां जमीन के नीचे मीथेन गैस के भंडार हैं. एक टूरिस्ट ने खेल-खेल में वॉटरफॉल के नीचे से निकलती मीथेन गैस को चिंगारी दिखा दीं, जिस वजह से यह आग लगातार जल रही है.
आओकिघारा
जापान में एक ऐसा जंगल है जो देखने में तो बेहद खूबसूबरत है लेकिन यहां का माहौल बड़ा ही डरावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां माउंट फूजी की तराई में 3500 हेक्टेयर के इलाके में फैले इस इस जंगल को लोग आओकिघारा के नाम से जानते हैं. इस जगल में जाने के बाद अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती है. बता दें, 1965 से अब तक 500 से ज्यादा लोग इस जंगल में सुसाइड कर चुके हैं और यही वजह है कि इसे सुसाइड का जंगल भी कहा जाता है.
कानो क्रिस्टेल्स, कोलंबिया
कोलंबिया की कानो क्रिस्टेल्स नदी दुनिया की सबसे खूबसूरत नदियों में से एक है. सितंबर से नवंबर के बीच यहां पानी के भीतर असंख्य पौधे उग आते हैं, जो रंग-बिरंगे होते हैं. ऐसे में यह नदी कलरफुल दिखने लगता है.
मोएराकी बोल्डर्स, न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के साउथ आईलैंड में स्थित कोएकोहे बीच पर अपने पत्थरों के लिए मशहूर है. यहां मौजूद बड़े-बड़े पत्थर मशरूम के छत्ते की तरह नजर आते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो पत्थर समुद्र की सतह पर लाखों-करोड़ों साल में बने हैं.
ब्लड फॉल
अंटार्कटिका में एक ऐसा फॉल देखने को मिलता है, जहां खन की तरह लाल रंग का झरना बहता रहता है. यह ब्लड फॉल के नाम से मशहूर है. वैज्ञानिकों की माने तो टेलर ग्लेशियर में स्थित यह झरना जिस वेस्ट लेक बोनी से निकलता है, उसमें आयरन ऑक्साइड की काफी मात्रा है और इसी वजह झरने का पानी लाल दिखाई देता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं