विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

समूचे इंटरनेट जगत को चकरा डाला छह सहेलियों की इस 'मामूली' तस्वीर ने...

समूचे इंटरनेट जगत को चकरा डाला छह सहेलियों की इस 'मामूली' तस्वीर ने...
इस तस्वीर को रेडिट पर @jr0d7771 नामक यूज़र ने अपलोड किया था
नई दिल्ली: ऊपर दी गई तस्वीर को देखिए... पहली नज़र में यह एक मामूली तस्वीर है, जिसमें छह सहेलियां एक साथ बैठकर खा-पी रही हैं, और ग्रुप फोटो खिंचवा रही हैं... लेकिन ज़रा-सा भी गौर से देखेंगे, तो आपको भी वह प्रॉब्लम शर्तिया नज़र आ जाएगी, जिसकी वजह से समूचा इंटरनेट 'परेशान' हो रहा है, और इस तस्वीर को वायरल किए हुए है...

इस तस्वीर को लगभग तीन दिन पहले रेडिट (Reddit) पर @jr0d7771 नामक यूज़र ने शेयर किया था, और तब से इस तस्वीर पर 400 से भी ज़्यादा कमेंट आ चुके हैं... यही नहीं, इस तस्वीर के बहुत-से अलग-अलग रूप भी सोशल मीडिया पर लगातार फैलते जा रहे हैं...

अरे... हम तो समझे थे, अब तक आपने इस तस्वीर में मौजूद गड़बड़ी को तलाश कर ही लिया होगा, लेकिन अगर नहीं कर पाए हैं, तो सहेलियों की गिनती कीजिए, और फिर उनके पांवों की...

हां... अब समझे आप... एक जोड़ी 'गायब' पांव ही इस तस्वीर से जुड़ी वह समस्या है, जिसका जवाब तलाशने में हर वह शख्स जुटा दिखाई दे रहा है, जिसने इस तस्वीर को देखा... रेडिट पर भी इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा गया - बीच वाली लड़की के पांवों को तलाश कीजिए... और देखने वाले ऐन वही करते रह गए...

बस, फिर क्या था... लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं... और अटकलें भी ऐसी, जिन्हें पढ़कर दिमाग चकरा जाए... कुछ ने लिखा, सोफे पर बीचोंबीच बैठी लड़की की टांगें बाएं से दूसरी लड़की की टांगों के नीचे दबी हुई हैं... कुछ ने लिखा, उसकी टांगें हैं ही नहीं... एक साहब का अंदाज़ा था, टांगों को 'फोटोचॉप' कर दिया गया है (यानी फोटोशॉप के ज़रिये काट दिया गया है)... एक सज्जन ने सिर्फ इतना लिखा, "दिमाग को चकरा देने वाली तस्वीर... बहुत पसंद आती हैं ऐसी चीज़ें..."

लेकिन अगर आप अब तक नहीं समझ पाए हैं, तो निराश मत होइए - इसका जवाब बहुत साधारण है... बहुत गौर से देखेंगे, तो जान जाएंगे कि सोफे पर बैठी लड़कियों में बाएं से दूसरे स्थान पर बैठी लड़की की टांगें पहली लड़की की टांगों के पीछे छिपी हुई हैं, और जो टांगें दूसरी लड़की की लग रही हैं, वह दरअसल तीसरी लड़की की हैं, जो ज़रा झुककर बैठी है...

ओह, हम पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं... नीचे दी गई इस तस्वीर में देख लीजिए, हम झूठ नहीं कह रहे हैं...
 
women illusion answer
फोटो सौजन्य : @justonewordforyou

अब तो मानेंगे हमारी बात...?

अब नीचे कमेंट कर सिर्फ इतना बताइए, क्या आपको भी हमारे बताने के बाद ही असलियत का पता चला, या आपने खुद ही सही जवाब का अंदाज़ा लगा लिया था...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दृष्टिभ्रम, ऑप्टिकल इल्यूशन, वायरल फोटो, रेडिट, सोशल मीडिया, Optical Illusion, Viral Photo, Reddit, Social Media