
Largest longest and dangerous water slide video: हम सभी ने बचपन में कभी न कभी स्लाइड्स के मजे तो लिए ही होंगे और आज भी जब हम इसके बारे में सोचते हैं, तो मन में बचपन की यादें ताजा हो जाती है. वहीं स्लाइड्स से ऊपर से नीचे फिसलने का जो मजा है, वह कहीं नहीं है, लेकिन अगर आपको लगता है, कि स्लाइड्स सिर्फ एक तरह की होती है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्लाइड्स का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बच्चे से लेकर जवान, लड़के, लड़कियां फिसलते नजर आ रहे हैं. ये कोई आम स्लाइड्स नहीं है, बल्कि वाटर स्लाइड्स है.
वीडियो में क्या है खास
शेयर किए गए वीडियो में वाटर स्लाइड्स नजर आ रहा है, जिसमें लोग खूब मौज- मस्ती के साथ फिसलते हुए नजर आ रहे हैं, कुछ तो स्लाइड्स पर स्केटिंग करते हुए भी नजर आए. अगर आप इस वीडियो को देखकर लोगों की सुरक्षा के बारे में सोच रहे हैं, तो बता दें कि स्लाइड्स को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है. वीकेंड पर ज्यादातर लोग यहां आना पसंद करते हैं. वहीं गर्मियों के दौरान यहां टूरिस्ट्स की भीड़ लगी रहती है.
यहां देखें वीडियो
कहां है ये वाटर स्लाइड
अगर आपको लग रहा है कि वीडियो एडिट की गई है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल, इस तरह की वाटर स्लाइड असल जिंदगी में है. यह वाटर स्लाइड फिलीपींस में नेशनल इरिगेटिन एसोसिएशन (NIA) में बनाई गई है, जिसे देश की सबसे बड़ी और सबसे लंबी वाटर स्लाइड का दर्जा दिया गया है. बता दें कि, स्लाइड में ऊपर से नीचे की ओर पानी गिर रहा है और लोगों की सुरक्षा के लिए तालाब जैसा एरिया बनाया गया है, ताकि लोगों को चोट न लगे.
लोगों का रिएक्शन
वाटर स्लाइड की इस वीडियो पर अब तक 7 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. जो लोग एडवेंचर एक्टिविटी के शौकीन हैं, उन्हें ये वीडियो काफी पसंद आ रही है. वहीं कमेंट्स सेक्शन में यूजर्स इस जगह पर जाने की रुचि दिखा रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ने वाटर स्लाइड को खतरनाक बताते हुए कहा, 'ये देखने में काफी खतरनाक लग रही है', अगर गलती से कोई फिसल गया तो मुंह फूट जाएगा. वहीं एक यूजर ने मजेदार तरीके से कहा, वाटर स्लाइड में फिसलना आसान नहीं, इसमें कपड़े भी फट सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं